महाराष्ट्र: पीएम मोदी ने की गणपति की पूजा, मेक इन इंडिया के तहत बने पहले मेट्रो कोच का किया उद्घाटन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 7, 2019 12:14 IST2019-09-07T11:50:19+5:302019-09-07T12:14:30+5:30

प्रधानमंत्री बनडोंगरी मेट्रो स्टेशन, कांदिवली पूर्व का उद्घाटन करेंगे। उनके हाथों अत्याधुनिक मेट्रो कोच का भी उद्घाटन किया जाएगा। यह मेक इन इंडिया के अंतर्गत पहला मेट्रो कोच है। प्रधानमंत्री महा मुंबई मेट्रो के लिए ब्रांड विजन दस्तावेज भी जारी करेंगे। 

PM Narendra modi in maharastra: PM Modi arrives, worships Ganpati, gives gift to Metro | महाराष्ट्र: पीएम मोदी ने की गणपति की पूजा, मेक इन इंडिया के तहत बने पहले मेट्रो कोच का किया उद्घाटन

महाराष्ट्र: पीएम मोदी ने की गणपति की पूजा, मेक इन इंडिया के तहत बने पहले मेट्रो कोच का किया उद्घाटन

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल मुंबई में तीन मेट्रो लाइनों की आधारशिला रखेंगे। तीनों लाइनें शहर के मेट्रो नेटवर्क में 42 किमी से अधिक दूरी जोड़ेगी। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (07 सितंबर) को महाराष्ट्र पहुंचे। गणेश चतुर्थी के मौके पर पीएम मोदी ने यहां  गणपति की पूजा-अर्चना की। इसके साथ ही पीएम मोदी ने अत्याधुनिक मेट्रो कोच का भी उद्घाटन किया। यह मेक इन इंडिया के अंतर्गत पहला मेट्रो कोच है। 

इसके अलावा वो मेट्रो लाइन का भूमिपूजन व स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी औरंगाबांद में उज्जवला योजना का 8 करोड़वां कनेक्शन जारी करेंगे।  प्रधानमंत्री कल मुंबई में तीन मेट्रो लाइनों की आधारशिला रखेंगे। 

तीनों लाइनें शहर के मेट्रो नेटवर्क में 42 किमी से अधिक दूरी जोड़ेगी। तीन लाइनों में 9.2 किमी लंबी गायमुख से शिवाजी चौक (मीरा रोड) मेट्रो-10 लाइन, 12.7 किमी लंबी वड़ाला से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल्स मेट्रो-11 लाइन और 20.7 किमी लंबी कल्याण से तलोजा मेट्रो-12 लाइन शामिल हैं।



इसके अलावा प्रधानमंत्री अत्याधुनिक मेट्रो भवन की आधारशिला भी रखेंगे। 32 मंजिला यह केंद्र 340 किमी की 14 मेट्रो लाइनों का संचालन और नियंत्रण करेगा। साथ ही, प्रधानमंत्री बनडोंगरी मेट्रो स्टेशन, कांदिवली पूर्व का उद्घाटन करेंगे।  अ

प्रधानमंत्री महा मुंबई मेट्रो के लिए ब्रांड विजन दस्तावेज भी जारी करेंगे।  इसके बाद मोदी औरंगाबाद के लिए रवाना होंगे। जहां वे सेंद्रा में उज्जवला योजना का आठ करोड़वां कनेक्शन जारी करेंगे। इसके साथ ही आठ करोड़ गरीब परिवारों की रसोई तक गैस पहुंचाकर धुंआ मुक्त करने का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा।

 

Web Title: PM Narendra modi in maharastra: PM Modi arrives, worships Ganpati, gives gift to Metro

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे