'कांग्रेस को झूठे वादों की जनता ने दी सजा, आज 100 सांसद भी नहीं', अररिया में PM मोदी ने कहा-बिहार ने जंगलराज व डबल-डबल युवराजों को सिरे से नकारा
By स्वाति सिंह | Updated: November 3, 2020 12:19 IST2020-11-03T12:16:17+5:302020-11-03T12:19:54+5:30
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां अपनी सभा में कहा कि बिहार में आज दूसरे चरण का मतदान चल रहा है, इस बार बंपर वोटिंग हो रही है। आज बिहार के लोगों ने देश ही नहीं पूरे विश्व को संदेश दिया है।

नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पहले अररिया के फारबिसगंज में सभा को संबोधित किया।
पटना: बिहार में मंगलवार को दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है। इसी बीच तीसरे चंरण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार में मंगलवार को कुल दो सभाएं हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पहले अररिया के फारबिसगंज में सभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने यहां कहा कि बिहार के लोगों ने 'डबल युवराजों' को नकार दिया है और फिर एक बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है।
जनसभा संबोधित करते हुए महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार की पवित्र भूमि ने ठान लिया है कि इस नए दशक में बिहार को नई ऊंचाई पर पहुंचाएंगे। बिहार के लोगों ने जंगलराज को, डबल-डबल युवराजों को सिरे से नकार दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि बिहार वो दिन भूल नहीं सकता, जब चुनाव को इन लोगों ने मजाक बनाकर रख दिया था। इनके लिए चुनाव का मतलब था- चारों तरफ हिंसा, हत्याएं, बूथ कैप्चरिंग।
Not just the country, Bihar is giving message to the world. In COVID times, people are coming out in huge numbers to vote. This is democracy's power & every Bihari's devotion for it. Think tanks around the world will evaluate how deeply democracy is entrenched in Indian minds: PM https://t.co/hS4qLF9WYU
— ANI (@ANI) November 3, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां अपनी सभा में कहा कि बिहार में आज दूसरे चरण का मतदान चल रहा है, इस बार बंपर वोटिंग हो रही है। आज बिहार के लोगों ने देश ही नहीं पूरे विश्व को संदेश दिया है। जब कोरोना की वजह से दुनिया में हड़कंप मचा है लेकिन बिहार के लोग उत्साह के साथ वोटिंग कर रहे हैं, ऐसे में लोगों को विचार करना चाहिए। पीएम मोदी ने चुनाव आयोग को ऐसी परिस्थिति में चुनाव कराने पर बधाई दी।