'कांग्रेस को झूठे वादों की जनता ने दी सजा, आज 100 सांसद भी नहीं', अररिया में PM मोदी ने कहा-बिहार ने जंगलराज व डबल-डबल युवराजों को सिरे से नकारा

By स्वाति सिंह | Updated: November 3, 2020 12:19 IST2020-11-03T12:16:17+5:302020-11-03T12:19:54+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां अपनी सभा में कहा कि बिहार में आज दूसरे चरण का मतदान चल रहा है, इस बार बंपर वोटिंग हो रही है। आज बिहार के लोगों ने देश ही नहीं पूरे विश्व को संदेश दिया है।

PM Narendra Modi in Forbesganj in Araria district- Bihar has completely rejected the Jungle Raj and double-double prince. | 'कांग्रेस को झूठे वादों की जनता ने दी सजा, आज 100 सांसद भी नहीं', अररिया में PM मोदी ने कहा-बिहार ने जंगलराज व डबल-डबल युवराजों को सिरे से नकारा

नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पहले अररिया के फारबिसगंज में सभा को संबोधित किया।

Highlightsबिहार में मंगलवार को दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है। PM नरेंद्र मोदी की बिहार में मंगलवार को कुल दो सभाएं हैं।

पटना: बिहार में मंगलवार को दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है। इसी बीच तीसरे चंरण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार में मंगलवार को कुल दो सभाएं हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पहले अररिया के फारबिसगंज में सभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने यहां कहा कि बिहार के लोगों ने 'डबल युवराजों' को नकार दिया है और फिर एक बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है।  

जनसभा संबोधित करते हुए महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार की पवित्र भूमि ने ठान लिया है कि इस नए दशक में बिहार को नई ऊंचाई पर पहुंचाएंगे। बिहार के लोगों ने जंगलराज को, डबल-डबल युवराजों को सिरे से नकार दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि बिहार वो दिन भूल नहीं सकता, जब चुनाव को इन लोगों ने मजाक बनाकर रख दिया था। इनके लिए चुनाव का मतलब था- चारों तरफ हिंसा, हत्याएं, बूथ कैप्चरिंग।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां अपनी सभा में कहा कि बिहार में आज दूसरे चरण का मतदान चल रहा है, इस बार बंपर वोटिंग हो रही है। आज बिहार के लोगों ने देश ही नहीं पूरे विश्व को संदेश दिया है। जब कोरोना की वजह से दुनिया में हड़कंप मचा है लेकिन बिहार के लोग उत्साह के साथ वोटिंग कर रहे हैं, ऐसे में लोगों को विचार करना चाहिए। पीएम मोदी ने चुनाव आयोग को ऐसी परिस्थिति में चुनाव कराने पर बधाई दी। 

Web Title: PM Narendra Modi in Forbesganj in Araria district- Bihar has completely rejected the Jungle Raj and double-double prince.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे