Karnataka Chunav: बेंगलुरु में 5 मई को पीएम मोदी के रोड शो को लेकर जारी की गई ट्रैफिक एडवाइजरी, इन मार्गों से बचें
By रुस्तम राणा | Updated: May 4, 2023 22:20 IST2023-05-04T22:03:56+5:302023-05-04T22:20:18+5:30
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेंगलुरु यात्रा को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने मोटर चालकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। जिसमें शाम 5 बजे से शाम 7 बजे के बीच कुछ विशेष मार्गों से बचने की सलादी है।

Karnataka Chunav: बेंगलुरु में 5 मई को पीएम मोदी के रोड शो को लेकर जारी की गई ट्रैफिक एडवाइजरी, इन मार्गों से बचें
बेंगलुरु: कर्नाटक चुनाव 2023 के मद्देनजर शुक्रवार (5 मई) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेंगलुरु यात्रा को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने मोटर चालकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। जिसमें शाम 5 बजे से शाम 7 बजे के बीच कुछ विशेष मार्गों से बचने की सलादी है। इनमें एचएएल एयरपोर्ट रोड - कैम्ब्रिज लेआउट रोड - 100 फीट रोड - एएससी सेंटर, ट्रिनिटी सर्कल - एमजी रोड - वेब्स जंक्शन - मणिपाल सेंटर - डिकेंसन रोड, कब्बन रोड - बीआरवी जंक्शन - राजभवन रोड आदि रोड शामिल है। पुलिस ने मोटर चालकों से वैकल्पिक सड़कों का उपयोग करने और सहयोग करने का अनुरोध किया है। पुलिस ने मोटर चालकों से वैकल्पिक सड़कों का उपयोग करने और सहयोग करने का अनुरोध किया है।
वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यहां शनिवार को प्रस्तावित 36.6 किलोमीटर के रोड शो कार्यक्रम में तब्दीली करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उसे दो दिनों में विभाजित कर दिया है। ताजा कार्यक्रम के मुताबिक अब वह शनिवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक और रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक रोड शो करेंगे। सत्तारूढ़ पार्टी को इस योजना में बदलाव इसलिए करना पड़ा क्योंकि बेंगलुरु के लोगों ने इस तरह के एक दिवसीय कार्यक्रम से होने वाली कठिनाइयों को लेकर चिंता व्यक्त की थी।
'ಸಂಚಾರ ಸಲಹೆ'
— ಬೆಂಗಳೂರು ಸಂಚಾರ ಪೊಲೀಸ್ BengaluruTrafficPolice (@blrcitytraffic) May 4, 2023
'Traffic Advisory' pic.twitter.com/oqfk14DOGB
केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा कि प्रधानमंत्री अब दो दिन शनिवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक और रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक रोड शो करेंगे। पार्टी ने बुधवार को कहा था कि मोदी शनिवार को यहां 36.6 किलोमीटर का रोड शो करेंगे। इसके तहत वह सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक 10.1 किलोमीटर और शाम चार बजे से रात 10 बजे तक 26.5 किलोमीटर की दूरी तय करने वाले थे।
उन्होंने कहा, ‘‘जनता ने कहा है कि अगर पूरे दिन रोड शो किया जाता है तो इससे समस्या होगी। इसलिए, हमने उनकी भावनाओं का सम्मान किया है और इसे दो दिनों में करने का फैसला किया है। पार्टी नेताओं ने कहा कि छह और सात मई को रोड शो शहर के कुल 28 विधानसभा क्षेत्रों में से 19 से होकर गुजरेगा। कर्नाटक में 10 मई को मतदान होगा। आठ मई को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है और मतों की गिनती 13 मई को होगी।