पीएम मोदी ने राज्यों को दिया संदेश, हमें देश को लॉकडाउन से बचाना है, अंतिम विकल्प के रूप में ही इस्तेमाल करें

By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 20, 2021 21:47 IST2021-04-20T21:33:30+5:302021-04-20T21:47:58+5:30

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि राज्यों द्वारा दिया गया ये भरोसा उनकी बहुत मदद करेगा कि वो जिस शहर में हैं वहीं पर अगले कुछ दिनों में वैक्सीन भी लगेगी और उनका काम भी बंद नहीं होगा।

PM Narendra Modi I urge the States to consider lockdowns only last option focus creating on micro containment zones | पीएम मोदी ने राज्यों को दिया संदेश, हमें देश को लॉकडाउन से बचाना है, अंतिम विकल्प के रूप में ही इस्तेमाल करें

कोरोना के इस संकट काल में कोरोना से बचने के जो भी उपाय हैं, कृपया करके उनका पालन शत प्रतिशत करिए।

Highlightsराज्य प्रशासन से आग्रह है कि वो श्रमिकों का भरोसा जगाए रखें, उनसे आग्रह करें कि वो जहां हैं, वहीं रहें।भारत कोविड-19 महामारी को हराएगा।सभी को जरूरत में प्रवासी मजदूरों समेत एक दूसरे की मदद करनी होगी।

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया। आज की स्थिति में हमें देश को लॉकडाउन से बचाना है।

पीएम मोदी ने कहा कि मैं राज्यों से भी अनुरोध करूंगा कि वे लॉकडाउन को अंतिम विकल्प के रूप में ही इस्तेमाल करें और लॉकडाउन से बचने की भरपूर कोशिश करनी है। मैं राज्यों से आग्रह करता हूं कि वे केवल अंतिम विकल्प के रूप में लॉकडाउन पर विचार करें और माइक्रो कंट्रीब्यूशन जोन पर ध्यान केंद्रित करें।

पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा राज्यों से आग्रह है कि वे श्रमिकों का भरोसा बनाए रखें, उनसे आग्रह करें कि वे जहां हैं, वहीं रहें। मुझे विश्वास है कि भारत कोविड-19 महामारी को हराएगा, सभी को जरूरत में प्रवासी मजदूरों समेत एक दूसरे की मदद करनी होगी।

पीएम ने कहा कि अगर हम सभी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करेंगे तो सरकारों को न कंटेनमेंट ज़ोन बनाने की ज़रूरत पड़ेगी, न कर्फ़्यू लगाने की, न लॉकडाउन लगाने की। राज्यों द्वारा दिया गया यह भरोसा प्रवासी श्रमिकों की बहुत मदद करेगा कि वे जिस शहर में हैं वहीं पर उन्हें अगले कुछ दिनों में टीका भी लगेगा और उनका काम भी बंद नहीं होगा।

आज नवरात्रि का आखिरी दिन है। कल रामनवमी है और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का यही संदेश है कि हम मर्यादाओं का पालन करें। कोरोना के इस संकट काल में कोरोना से बचने के जो भी उपाय हैं, कृपया करके उनका पालन शत प्रतिशत करिए।

अपने बाल मित्रों से एक बात विशेष तौर पर कहना चाहता हूं। मेरे बाल मित्र, घर में ऐसा माहौल बनाएं कि बिना काम, बिना कारण घर के लोग, घर से बाहर न निकलें। आपकी जिद बहुत बड़ा परिणाम ला सकती है। मेरा युवा साथियों से अनुरोध है की वो अपनी सोसायटी में, मोहल्ले में, अपार्टमेंट्स में छोटी-छोटी कमेटियां बनाकर कोविड अनुशासन का पालन करवाने में मदद करे। हम ऐसा करेंगे तो सरकारों को न कंटेनमेंट जोन बनाने की जरूरत पड़ेगी, कर्फ़्यू लगाने की, न लॉकडाउन लगाने की।

Web Title: PM Narendra Modi I urge the States to consider lockdowns only last option focus creating on micro containment zones

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे