लाइव न्यूज़ :

मोदी ने कहा, झारखंड प्रकृति के करीब है और योग इंसान को एक अलग ही एहसास कराता है

By भाषा | Updated: June 21, 2019 13:05 IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहां पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य आयोजन में शामिल होते हुए अपने संबोधन में कहा, ‘‘झारखंड में योग दिवस के लिए आना अपने-आप में बहुत सुखद अनुभव है। आप लोग बहुत सुबह ही अपने घरों से निकलकर दूर-दूर से यहाँ आए हैं, मैं आप सभी का आभारी हूँ। बहुत से लोगों के मन में आज ये सवाल है कि मैं पांचवां योग दिवस मनाने के लिए आज रांची ही क्यों आया हूँ?’’

Open in App
ठळक मुद्देभारतीयों को आयुष्मान बनाने में योग का जो महत्व है, उसे भी हम भली-भाँति जानते हैं, समझते हैं इसलिए भी आज रांची आना मेरे लिए विशेष है।आधुनिक योग की जो यात्रा है, वो देश के ग्रामीण और आदिवासी अंचल में अभी उस तरह नहीं पहुंची है, जैसी पहुंचनी चाहिए थी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम झारखंड की राजधानी रांची में करने के तीन कारण स्वयं गिनाते हुए कहा कि झारखंड प्रकृति के बहुत करीब है और योग और प्रकृति का तालमेल इंसान को एक अलग ही एहसास कराता है।

साथ ही यही वह प्रदेश है जहां से पिछले साल 23 सितम्बर को हमने आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की थी और तीसरे आदिवासी और ग्रामीण समाज तक योग को हर हाल में पहुंचाना है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहां पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य आयोजन में शामिल होते हुए अपने संबोधन में कहा, ‘‘झारखंड में योग दिवस के लिए आना अपने-आप में बहुत सुखद अनुभव है। आप लोग बहुत सुबह ही अपने घरों से निकलकर दूर-दूर से यहाँ आए हैं, मैं आप सभी का आभारी हूँ। बहुत से लोगों के मन में आज ये सवाल है कि मैं पांचवां योग दिवस मनाने के लिए आज रांची ही क्यों आया हूँ?’’

उन्होंने कहा, ‘‘भाइयों और बहनों, रांची से मेरा लगाव तो है ही, लेकिन आज मेरे लिए रांची आने की तीन और बड़ी वजह हैं। पहला- जैसा कि झारखंड के नाम में ही ये वन प्रदेश है, प्रकृति के बहुत करीब है और योग और प्रकृति का तालमेल इंसान को एक अलग ही एहसास कराता है।

दूसरी बड़ी वजह यहां आने की ये थी कि रांची और स्वास्थ्य का रिश्ता अब इतिहास में दर्ज है। पिछले साल 23 सितम्बर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म-जयंती के निमित्त यहां से ही हमने आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ केयर योजना प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना बहुत कम समय में गरीबों के लिए बहुत बड़ा संबल बनी है।

भारतीयों को आयुष्मान बनाने में योग का जो महत्व है, उसे भी हम भली-भाँति जानते हैं, समझते हैं इसलिए भी आज रांची आना मेरे लिए विशेष है।’’ मोदी ने कहा कि अब योग के अभियान को मुझे और हम सबको मिल करके एक अलग स्तर पर ले जाना है, इसे आदिवासी समाज और गरीबों तक पहुंचाना है और यही रांची आने की मेरी तीसरी और सबसे बड़ी वजह भी है। उन्होंने कहा, ‘‘साथियों, योग हमारे देश में हमेशा से रहा है, हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा रहा है।

यहां झारखंड में भी जो ‘छऊ नृत्य’ होता है, उसमें आसनों और मुद्राओं को व्यक्त किया जाता है। लेकिन ये भी सच है कि आधुनिक योग की जो यात्रा है, वो देश के ग्रामीण और आदिवासी अंचल में अभी उस तरह नहीं पहुंची है, जैसी पहुंचनी चाहिए थी।

अब मुझे और हम सब को मिल करके आधुनिक योग की यात्रा शहरों से गांवों की तरफ, जंगलों की तरफ, दूर-सुदूर आखिरी इंसान तक ले जानी है।’’ उन्होंने कहा कि गरीब और आदिवासी के घर तक योग को पहुंचाना है।

मुझे योग को गरीब और आदिवासी के जीवन का भी अभिन्न हिस्सा बनाना है क्योंकि ये गरीब ही है जो बीमारी की वजह से सबसे ज्यादा कष्ट पाता है। ये बीमारी है जो गरीब को और गरीब बना देती है। इसलिए ऐसे समय में जब देश में गरीबी कम होने की रफ्तार बढ़ी है, योग उन लोगों के लिए भी एक बड़ा माध्यम है जो गरीबी से बाहर निकल रहे हैं। उनके जीवन में योग की स्थापना का मतलब है उन्हें बीमारी और गरीबी के चंगुल से बचाना। 

टॅग्स :योगनरेंद्र मोदीझारखंड
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेपाकिस्तानी महिला ने पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार, पति के दिल्ली में दूसरी शादी करने का किया दावा

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत अधिक खबरें

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल

भारत32000 छात्र ले रहे थे शिक्षा, कामिल और फाजिल की डिग्रियां ‘असंवैधानिक’?, सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद नए विकल्प तलाश रहे छात्र

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं

भारतलालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने जमा किया ₹3 लाख 61 हजार रुपये का बिजली बिल, विभाग ने थमाया था नोटिस