पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने की बैठक, लॉकडाउन-5 पर कल आ सकता है फैसला

By पल्लवी कुमारी | Published: May 29, 2020 02:34 PM2020-05-29T14:34:30+5:302020-05-29T14:42:22+5:30

देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,65,799 हो गए हैं और भारत वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में नौंवे स्थान पर पहुंच गया है। देश में कोविड-19 से 4,706 लोगों की मौत हो गई है।

PM Narendra Modi Amit Shah Meeting Decision On Lockdown-5 Likely Tomorrow | पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने की बैठक, लॉकडाउन-5 पर कल आ सकता है फैसला

Narendra Modi And Amit Shah (File Photo)

Highlightsअमित शाह के साथ हुई बैठक बाद गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि लॉकडाउन को दो और सप्ताह तक बढ़ाए जाने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक आज (29 मई) की बैठक में 31 मई के बाद लॉकडाउन की क्या रूप-रेखा होगी, इसकी योजना बन चुकी है।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने लॉकडाउन-5 पर आज (29 मई) को प्रधानमंत्री आवास पर बैठक की। गृह मंत्री अमित शाह ने इससे पहले कल (28 मई) सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से लॉकडाउन पर चर्चा की थी। अमित शाह ने इस बैठक में सभी सीएम की राय से पीएम नरेंद्र मोदी को अवगत कराया। सूत्रों के मुताबिक लॉकडाउन-5 पर कल यानी 30 मई को कोई फैसला आ सकता है। हालांकि इस अधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है। देश में फिलहाल चौथे चरण का लॉकडाउन चल रहा है, जो 31 मई को खत्म होने वाला है। 

NDTV में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने कहा है कि पीएम मोदी और अमित शाह ने लॉकडाउन की रणनीति पर चर्चा के साथ-साथ कोरोना वायरस के मामलों में तेजी और देश की आर्थिक गतिविधियों को फिर से शुरू करने पर भी चर्चा की है। 

सूत्रों के मुताबिक आज (29 मई) की बैठक में 31 मई के बाद लॉकडाउन की क्या रूप-रेखा होगी, इसकी योजना बन चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को मन की बात करेंगे। सूत्रों की मानें तो इस मन की बात में पीएम मोदी कुछ हद तक स्थिति साफ कर सकते हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लॉकडाउन के चौथे चरण पर 28 मई को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की थी गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों से 31 मई के बाद लॉकडाउन पर उनके राज्यों की क्या राय है और आगे वह इस पर क्या सोचते हैं, इसपर चर्चा की थी।

अमित शाह के साथ हुई बैठक बाद गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि लॉकडाउन को दो और सप्ताह तक बढ़ाए जाने की संभावना है।  गोवा सीएम प्रमोद सावंत ने यह कहा कि उन्होंने गृह मंत्री शाह से मांग की है कि लॉकडाउन को कम से कम 15 दिन के लिए और बढ़ाया जाना चाहिए। हालांकि उन्‍होंने कुछ रियायतों की मांग भी की है जिनमें सोशल डिस्‍टेंसिंग के साथ रेस्‍तरां, जिम का खुलना शामिल हैं।

देश में कोरोना संक्रमण के 1,65,799 मामले, सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में नौंवे स्थान पर आया भारत

देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,65,799 हो गए हैं और भारत वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में नौंवे स्थान पर पहुंच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे से अब तक इस संक्रामक रोग से 175 लोगों की मौत हुई और 7,466 नए मामले सामने आए। इसके साथ, संक्रमण के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,706 हो गई जबकि संक्रमितों की संख्या 1,65,799 पर पहुंच गई।

वर्ल्डोमीटर के मुताबिक संक्रमण के कुल मामलों के लिहाज से भारत नौंवे स्थान पर आ गया है जहां पहले तुर्की था। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में 89,987 लोगों का उपचार चल रहा है, वहीं 71,105 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं और एक मरीज देश छोड़कर चला गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘अभी तक करीब 42.89 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।’’ कुल संक्रमित लोगों में विदेशी भी शामिल हैं।

Web Title: PM Narendra Modi Amit Shah Meeting Decision On Lockdown-5 Likely Tomorrow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे