लाइव न्यूज़ :

PM मोदी ने इंटरव्यू में इन पांच महत्वपूर्ण मुद्दों का ऐसे दिया जवाब, सर्जिकल स्ट्राइक की बताई पूरी कहानी

By रामदीप मिश्रा | Updated: January 1, 2019 20:39 IST

पीएम मोदी का साल 2019 का यह पहला इंटरव्यू है। बता दें, पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव 2014 के ऐन पहले भी इसी तरह समाचार एजेंसी एएनआई को इंटरव्यू दिया था। तब भी एएनआई की संपादक स्मिता प्रकाश ने उनका इंटरव्यू किया था।

Open in App

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (1 जनवरी) को एक समाचार एजेंसी को दिए इंटरव्यू में तमाम मुद्दों पर खुलकर बात की है, जिसमें उन्होंने राम मंदिर, नोटबंदी, सर्जिकल स्ट्राइक, रिजर्व बैंक, किसान की कर्जमाफी जैसे मुद्दे शामिल हैं। पीएम मोदी का साल 2019 का यह पहला इंटरव्यू है। बता दें, पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव 2014 के ऐन पहले भी इसी तरह समाचार एजेंसी एएनआई को इंटरव्यू दिया था। तब भी एएनआई की संपादक स्मिता प्रकाश ने उनका इंटरव्यू किया था। अब फिर से लोकसभा चुनाव सिर पर हैं। आइए आपको बताते कि पीएम मोदी ने इन मुद्दों क्या-क्या कहा...   

नोटंबदी पर मोदी का जवाब

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में फॉर्मल इकॉनमी की जरूरत थी। बोरों में काला पैसा भरकर रखा जाता था। नोटबंदी से छिपा हुआ काला धन बैंकिंग व्यवस्था में लौटा है, जिससे आने वाले दिनों में देश को बड़ा फायदा मिलने वाला है। साथ ही साथ ईमानदारी का माहौल बना है। उन्होंने कहा कि आर्थिक स्वास्थ्य के लिए नोटबंदी करना जरूरी था। नोटबंदी की वजह से देश को आर्थिक मजबूती मिली है। टैक्स देने वालों की संख्या बढ़ी है। इसको हम सफलता कहेंगे। नोटबंदी को लेकर हुए नुकसान पर पीएम ने कहा जब रेल पटरी से उतरती है तो स्पीड कम हो जाती है। 

किसानों के कर्ज माफी पर पीएम का जवाब

अभी हाल ही में कांग्रेस सरकारों ने जिन राज्यों में किसानों का कर्ज माफ किया है उसको लेकर पीएम ने कहा कि लोग इस मसले पर झूठ बोल रहे हैं। कहा जाता है कि सब किसानों का कर्ज माफ होगा, लेकिन ऐसा नहीं होता है। अगर कर्जमाफी से किसानों का भला होता है तो यह करना चाहिए। लेकिन, ऐसा होता नहीं है क्योंकि पहले भी कर्जमाफ होते रहे हैं।

राम मंदिर मुद्दे पर यह बोले पीएम

पीएम मोदी ने राम मंदिर मुद्दे को लेकर साफ किया है कि इस मुद्दे पर कानूनी प्रक्रिया के बाद ही अध्यादेश लाने को लेकर विचार किया जाएगा। राम मंदिर मुद्दे पर कानूनी प्रक्रिया बहुत धीमी चल रही है क्योंकि इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस ने रुकावटें पैदा की हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि राम मंदिर कानून से ही बनेगा।

RBI विवाद पर यह कहा

पूर्व रिजर्व बैंक के गर्वनर उर्जित पटेल के इस्तीफे पर पीएम मोदी ने कहा कि इसका खुलासा मैं पहली दफे कर रहा हूं। उर्जित पटेल ने छह से सात महीने पहले ही इस्तीफे की पेशकश की थी। तब उन्होंने अपना इस्तीफा लिख‌ित में दिया था। वह अपने निजी कारणों से इस्तीफा देना चाहते थे और दिया। इसमें कोई राजनैतिक दबाव नहीं था। बतौर आरबीआई गवर्नर उन्होंने अच्छा काम किया।

सर्जिकल स्ट्राइक पर पीएम का बयान

सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उरी के घटना के बाद मैं परेशान हो गया था और खुद को रोक नहीं पा रहा था, ये व्यक्तिगत मसला था। लेकिन, मुझसे ज्यादा आग सेना के अंदर लगी हुई थी, जिसके बाद सेना से कहा गया कि अपनी जरूरतों के हिसाब से सारी चीजें डिजाइन करके लाइए और सोचने में कोई कमी न की जाए। उन्होंने बताया कि मैंने तय किया था मैं अपने जवानों को मरने नहीं दूंगा। इसके लिए उन्हें अच्छी तरह से प्रशिक्षण दिया गया था और लाइव कॉन्टेक्ट में था। लेकिन, सुबह जानकारी आनी बंद हो गई थी। सूर्योदय तक बेचैन हो गया। लेकिन सूर्योदय के करीब एक घंटे बाद सूचना आई की हमारी एक दो टुकड़ियां सेफ जॉन में आ गई हैं। फिर दो घंटे के बाद हमारे सभी सैनिक स्ट्राइक करने के बाद वापस आए। इसके बाद मैंने कैबिनेट की बैठक बुलाई और सेना के लोगों ने उन्हें विस्तार से जानकारी दी और फिर पाकिस्तान को बताया गया।

टॅग्स :नरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारत अधिक खबरें

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?