नयी दिल्ली, 26 सितंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह को उनके जन्मदिन पर बधाई दी तथा उनके बेहतर स्वास्थ्य व दीर्घायु जीवन की कामना की।
राज्यसभा सदस्य एवं कांग्रेस के शीर्ष नेताओं में से एक सिंह रविवार को 89 साल के हो गए।
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को जन्मदिन की बधाइयां। मैं उनके बेहतर स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं।’’
उल्लेखनीय है कि 1990 के दशक में आमूलचूल आर्थिक सुधार के प्रणेता कहे जाने वाले मशहूर अर्थशास्त्री सिंह 10 साल तक देश के प्रधानमंत्री रहे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।