पीएम मोदी की 3 विदेशी यात्राओं का ऐलान, पहली बार फिलिस्तीन जाएंगे भारतीय प्रधानमंत्री
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 28, 2018 08:40 IST2018-01-28T08:39:26+5:302018-01-28T08:40:41+5:30
भारतीय मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि किसी भारतीय पीएम की फिलिस्तीन की यह पहली यात्रा होगी और साथ ही पीएम मोदी की यूएई की दूसरी यात्रा तथा ओमान की यह प्रथम यात्रा होगी।

पीएम मोदी की 3 विदेशी यात्राओं का ऐलान, पहली बार फिलिस्तीन जाएंगे भारतीय प्रधानमंत्री
पीएम नरेन्द्र मोदी 9 फरवरी को फिलिस्तीन , ओमान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की चार दिन की यात्रा के लिए रवाना होंगे। भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) ने शनिवार(27 जनवरी) को पीएम की विदेशी यात्रा के बारे में बताते हुए कहा कि पीएम मोदी 9 से 12 फरवरी के बीच 4 देशों की यात्रा पर जाएंगे। पीएम मोदी के फिलिस्तीन दौरे को ऐतिहासिक माना जा रहा है।
भारतीय मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि किसी भारतीय पीएम की फिलिस्तीन की यह पहली यात्रा होगी और साथ ही पीएम मोदी की यूएई की दूसरी यात्रा तथा ओमान की यह प्रथम यात्रा होगी। इस विदेशी यात्रा के दौरान पीएम मोदी वहां के नेताओं से कई अहम मुद्दों पर बात करेंगे साथ ही वहां के कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे।
अपनी फलस्तीन यात्रा के दौरान पीएम मोदी फलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ एक अदम बैठक करेंगे, जो पिछले साल मई में भारत आए थे और जिस दौरान मोदी ने उन्हें फलस्तीनी उद्देश्यों के प्रति भारत के समर्थन का एक बार फिर से भरोसा दिलाया था।
जब 2017 में पीएम मोदी इजरायल गए थे तब वह फिलिस्तीन नहीं गए थे जिस पर काफी निराशा जताई गई थी। कूटनीतिक जानकारों ने कहा था कि यह कदम भारत की पूर्व में अपनाई गई नीति से ठीक उलट था। ऐसे में अब पीएम मोदी खासकर फिलिस्तीन के लिए जा रहे हैं। इस यात्रा पर सभी की निगाहें अभी से टिक गई हैं।