पीएम का पद ऐशो-आराम का नहीं होता, बहन-भाई, चाचा-भतीजे के लिए नहीं है ये: काशी में पीएम मोदी

By पल्लवी कुमारी | Published: April 26, 2019 10:59 AM2019-04-26T10:59:12+5:302019-04-26T10:59:12+5:30

लोकसभा चुनाव 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 अप्रैल को तकरीबन 11.30 में नामांकन करेंगे। पीएम मोदी कलेक्‍ट्रेट के रायफल क्‍लब स्थित नामांकन स्‍थल पर जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र सिंह के सामने प्रस्‍तावकों की मौजूदगी में नामांकन पत्र भरेंगे। 

Pm modi varanasi address bjp workers says pm post is not for brother sister Uncle Nephew ls Polls 2019 | पीएम का पद ऐशो-आराम का नहीं होता, बहन-भाई, चाचा-भतीजे के लिए नहीं है ये: काशी में पीएम मोदी

पीएम का पद ऐशो-आराम का नहीं होता, बहन-भाई, चाचा-भतीजे के लिए नहीं है ये: काशी में पीएम मोदी

Highlightsप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी में सुबह 9.30 बजे बूथ प्रमुखों और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।पीएम मोदी 26 अप्रैल को तकरीबन 11.30 बजे नामांकन करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में नामांकन के पहले बीजेपी बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, ''देश का प्रधानमंत्री बनना एक जिम्मेदारी का काम होता है। ये पीएम का पद ऐशो-आराम के लिए नहीं होता है। ये पीएम पद चाचा-भतीजा, बहन-भाई, बेटे-बेटियों के लिए नहीं होता है।''प्रधानमंत्री मोदी ने  सुबह 9.30 बजे बूथ प्रमुखों और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

पीएम मोदी ने बूथ कार्यकर्ताओं से कहा, ये चुनाव जंग नहीं लोकतंत्र का उत्सव है। जनता का दिल जीतने में जिंदगी खपानी है। हम दिल जीतने आए हैं, दल अपने आप जीत जाएगा। एकबार आपने दिल जीत लिया तो दल भी जीत लेंगे। 

पीएम मोदी ने कहा, इस चुनाव के दो पहलू हैं, एक है काशी लोक सभा जीतना। मेरे हिसाब से ये काम कल पूरा हो गया है। एक काम अभी बाकी है वो है पोलिंग बूथ जीतना और एक भी पोलिंग बूथ भाजपा का झंडा झुकने नहीं देना। 

पीएम मोदी ने कहा, हमारे देश में इतने चुनाव हुए, लेकिन ये चुनाव होने के बाद पॉलिटिकल पंडितों को माथापच्ची करनी पड़ेगी। क्योंकि आजादी के बाद पहली बार प्रो इंकम्बैंसी लहर दिखाई दे रही है। 

पीएम मोदी ने कहा, जनता ने सरकार चुनने का मन बना लिया है। इतिहास का ये पहला मौका है कि इस तरह का चुनाव हो रहा है। जनता हमें जैसा प्यार दे रही है उसका हर पल आभार जताना होगा। कार्यकर्ता का परिश्रम और लोगों का प्रेम, ऐसा कल का अद्भुत अनुभव था। 

पीएम मोदी 26 अप्रैल को तकरीबन 11.30 बजे नामांकन करेंगे। पीएम मोदी कलेक्‍ट्रेट के रायफल क्‍लब स्थित नामांकन स्‍थल पर जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र सिंह के सामने प्रस्‍तावकों की मौजूदगी में नामांकन पत्र भरेंगे। 

Web Title: Pm modi varanasi address bjp workers says pm post is not for brother sister Uncle Nephew ls Polls 2019



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Uttar Pradesh Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/uttar-pradesh. Know more about Varanasi Constituency of Loksabha Election 2019, Candidates list, Previous Winners, Live Updates, Election Results, Live Counting, polling booths on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/uttar-pradesh/varanasi/