जानें अयोध्या पर फैसले से पहले देश के तमाम बड़े नेताओं ने क्या-क्या कहा? 

By भाषा | Updated: November 9, 2019 11:19 IST2019-11-09T11:19:52+5:302019-11-09T11:19:52+5:30

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित विभिन्न दलों के वरिष्ठ नेताओं ने न्यायालय के फैसले के मद्देनजर लोगों से शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की है। 

pm modi to yogi adityanath and all top leaders appeals for peace on Ayodhya Verdict | जानें अयोध्या पर फैसले से पहले देश के तमाम बड़े नेताओं ने क्या-क्या कहा? 

जानें अयोध्या पर फैसले से पहले देश के तमाम बड़े नेताओं ने क्या-क्या कहा? 

राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुनाने वाला है। 5 सदस्यीय संविधान पीठ सुबह साढ़े 10 बजे से अपना फैसला पढ़ना शुरू कर दिया है। कुछ ही देर में फैसला आ जाएगा। फैसला आने के पहले देश के तमाम बड़े नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर सद्भाव के साथ सहर्ष स्वीकार करने की बात कही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित विभिन्न दलों के वरिष्ठ नेताओं ने न्यायालय के फैसले के मद्देनजर लोगों से शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की है। 

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर की शाम ट्वीट कर कहा, "देश की न्यायपालिका के मान-सम्मान को सर्वोपरि रखते हुए समाज के सभी पक्षों ने, सामाजिक-सांस्कृतिक संगठनों ने, सभी पक्षकारों ने बीते दिनों सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक वातावरण बनाने के लिए जो प्रयास किए, वे स्वागत योग्य हैं। कोर्ट के निर्णय के बाद भी हम सबको मिलकर सौहार्द बनाए रखना है।" 

आइए जाने किसने क्या कहा? 

अयोध्या मामले में फैसले को सभी सद्भाव के साथ सहर्ष स्वीकार करें : झारखंड के मुख्यमंत्री

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अयोध्या मामले में सर्वोच्च न्यायालय के शनिवार को आने वाले ऐतिहासिक फैसले के मद्देनजर राज्य के सभी नागरिकों से शांति और सद्भाव बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि जो भी फैसला आए उसे सभी सहर्ष स्वीकार करें। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार देर रात जारी संदेश में कहा, ‘‘अयोध्या मामले पर आने वाले फैसले पर झारखंड के सभी नागरिकों से अपील है कि फैसला जो भी हो हम उसे सहर्ष स्वीकार करें। किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें। कोई अफवाह फैलाये तो इसकी सूचना प्रशासन को दें।’’ 

गडकरी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करने की अपील की

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को लोगों से संवेदनशील राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले का सम्मान करने और शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने सुबह नागपुर हवाईअड्डे पर पत्रकारों से कहा, ‘‘लोगों को शांति बनाए रखना और फैसले का सम्मान करना चाहिए। यह सुनिश्चित करना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि कहीं भी कोई अप्रिय घटना न हो। शांति बनाए रखना लोगों का कर्तव्य है।’’
 
मायावती ने की शांति कायम रखने की अपील

बसपा अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अयोध्या में बाबरी मस्जिद प्रकरण पर उच्चतम न्यायालय के फैसले के मद्देनजर लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है। मायावती ने ट्वीट कर कहा, ‘‘अयोध्या प्रकरण अर्थात रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मालिकाना हक विवाद के सम्बंध में फैसले पर इंतजार की घड़ी समाप्त हुई जिस पर आज माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्णय सुनाया जाने वाला है। सभी लोगों से पुनः अपील है कि वे कोर्ट का फैसला स्वीकार करें व इसका सम्मान करें तथा शान्ति बनाए रखें।’’ 

पटनाइक ने अयोध्या पर फैसले को लेकर लोगों से संयम बरतने की अपील की

अयोध्या भूमि विवाद को लेकर उच्चतम न्यायालय के फैसले के मद्देनजर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनाइक ने शनिवार को राज्य के लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की। मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर की गई पोस्ट में जोर दिया कि भाईचारा भारतीय धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने की बानगी है। पटनाइक ने ट्वीट में कहा, “अयोध्या पर फैसले को लेकर सभी से न्यायालय के फैसले को स्वीकार करने की अपील करता हूं। आइए शांति और सद्भाव में रहें।”

Web Title: pm modi to yogi adityanath and all top leaders appeals for peace on Ayodhya Verdict

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे