पीएम मोदी शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे थाईलैंड, आसियान-भारत, पूर्वी एशिया और आरसीईपी शिखर सम्मेलनों में लेंगे हिस्सा

By भाषा | Updated: November 1, 2019 05:25 IST2019-11-01T05:25:19+5:302019-11-01T05:25:19+5:30

आरसीईपी में आसियान के 10 सदस्य देश (ब्रुनेई, कम्बोडिया, इंडोनेशिया, मलेशिया, म्यामां, सिंगापुर, थाईलैंड, फिलीपीन, लाओस और वियतनाम) तथा एफटीए के साझेदार- भारत, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड शामिल हैं। प्रधानमंत्री कई द्विपक्षीय वार्ताएं भी करेंगे। 

PM Modi to visit Thailand, ASEAN-India, East Asia and RCEP summits on two-day visit on 2nd to 4th november | पीएम मोदी शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे थाईलैंड, आसियान-भारत, पूर्वी एशिया और आरसीईपी शिखर सम्मेलनों में लेंगे हिस्सा

पीएम मोदी शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे थाईलैंड, आसियान-भारत, पूर्वी एशिया और आरसीईपी शिखर सम्मेलनों में लेंगे हिस्सा

Highlightsथाईलैंड में भारतीय समुदाय की संख्या करीब ढाई लाख है और सभा में प्रधानमंत्री गुरु नानक देव की 550वीं जयंती के उपलक्ष्य में स्मृति सिक्का जारी करेंगे। तीन नवंबर को, मोदी कारोबार संबंधी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और फिर थाई प्रधानमंत्री के साथ आसियान-भारत शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो से चार नवंबर तक थाईलैंड की यात्रा करेंगे। विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि व्यापार, समुद्री सुरक्षा एवं संपर्क जैसे प्रमुख क्षेत्रों में क्षेत्रीय सहयोग को मजबूत करने के उद्देश्य से इस दौरान वह आसियान-भारत, पूर्वी एशिया और आरसीईपी शिखर सम्मेलनों में हिस्सा लेंगे। विदेश मंत्रालय में पूर्वी मामलों की सचिव विजय ठाकुर सिंह ने पत्रकारों से कहा कि मोदी थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओ-चा के निमंत्रण पर बैंकॉक जाएंगे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 16वें आसियान-भारत सम्मेलन, 14वें आसियान एशिया सम्मेलन और तीसरे क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी (आरसीईपी) सम्मेलन समेत संबंधित कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री दो नवंबर की शाम बैंकॉक पहुंचेंगे और उनका पहला कार्यक्रम नेशनल इंडोर स्टेडियम में भारतीय समुदाय को संबोधित करने का होगा।

थाईलैंड में भारतीय समुदाय की संख्या करीब ढाई लाख है और सभा में प्रधानमंत्री गुरु नानक देव की 550वीं जयंती के उपलक्ष्य में स्मृति सिक्का जारी करेंगे। तीन नवंबर को, मोदी कारोबार संबंधी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और फिर थाई प्रधानमंत्री के साथ आसियान-भारत शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे। बैंकॉक में आरसीईपी से जुड़े लंबित मुद्दों को सुलझाने के लिए बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा, "नेता शिखर सम्मेलन में वार्ता की स्थिति की समीक्षा करेंगे।"

आरसीईपी में आसियान के 10 सदस्य देश (ब्रुनेई, कम्बोडिया, इंडोनेशिया, मलेशिया, म्यामां, सिंगापुर, थाईलैंड, फिलीपीन, लाओस और वियतनाम) तथा एफटीए के साझेदार- भारत, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड शामिल हैं। प्रधानमंत्री कई द्विपक्षीय वार्ताएं भी करेंगे। 

Web Title: PM Modi to visit Thailand, ASEAN-India, East Asia and RCEP summits on two-day visit on 2nd to 4th november

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे