सुप्रीम कोर्ट परिसर में जाने वाले पहले प्रधानमंत्री बनेंगे मोदी
By स्वाति सिंह | Updated: November 25, 2018 09:48 IST2018-11-25T09:48:51+5:302018-11-25T09:48:51+5:30
PM Modi to address BIMSTEC: बिम्सटेक की इस कांफ्रेंस में बंग्लादेश सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस और रजिस्ट्रार जनरल, नेपाल सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस अनिल कुमार सिन्हा भी शिरकत करेंगे।

सुप्रीम कोर्ट परिसर में जाने वाले पहले प्रधानमंत्री बनेंगे मोदी
भारत में ऐसा पहली बार होगा जब कोई प्रधानमंत्री सुप्रीम कोर्ट में दाखिल होगा।दरअसल, रविवार (25 नवंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल की खाड़ी के देशों के लिए सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीशों की कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे।
बिम्सटेक के यह कॉन्फ्रेंस सुप्रीम कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता में होगी।इसमें चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस मदन बी लोकुर, जस्टिस कुरियन जोसफ, जस्टिस अर्जन कुमार सीकरी सहित जस्टिस शरद अरविंद बोबडे शामिल होंगे।
यह कांफ्रेंस रविवार दोपहर तीन बजे से शुरू होने वाली है।इस कांफ्रेंस में सीमा पार देशों में आतंकवाद, मानव तस्करी और ड्रग्स स्मगलिंग और उनसे जुड़े कानूनी पहलुओं पर विचार विमर्श होगा।
बता दें कि भारत पहले भी बिम्सटेक देशों के न्यायपालिका प्रमुखों की बैठक की मेजबानी कर चुका है।लेकिन यह ऐसा पहला मौका होगा जब पीएम भी यहां शामिल होंगे। मुख्य न्यायधीशों की एक दिवसीय कॉन्फ्रेंस में बिम्सटेक में भारत के साथ-साथ नेपाल, थाईलैंड, म्यांमार, बांग्लादेश और भूटान भी शामिल होंगे।
बिम्सटेक की इस कांफ्रेंस में बंग्लादेश सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस और रजिस्ट्रार जनरल, नेपाल सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस अनिल कुमार सिन्हा भी शिरकत करेंगे।