पीएम मोदी शुक्रवार को ग्राम पंचायतों को करेंगे संबोधित, ई-ग्राम स्वराज पोर्टल और मोबाइल एप का करेंगे शुभारंभ
By भाषा | Updated: April 22, 2020 21:09 IST2020-04-22T21:09:48+5:302020-04-22T21:09:48+5:30
24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश भर में विभिन्न ग्राम पंचायतों को संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी शुक्रवार को ग्राम पंचायतों को संबोधित करेंगे। (फोटो सोर्स- एएनआई)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार यानि 24 अप्रैल को देश की ग्राम पंचायतों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे। इस अवसर पर वे ई-ग्राम स्वराज पोर्टल और मोबाइल एप का शुभारंभ भी करेंगे।
पंचायती राज मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार, 24 अप्रैल को हर वर्ष राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के रूप में मनाया जाता है। प्रधानमंत्री ऐसे समय पर ग्राम पंचायतों को संबोधित करेंगे जब देश में कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर लॉकडाउन लागू है।
24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश भर में विभिन्न ग्राम पंचायतों को संबोधित करेंगे: पंचायती राज मंत्रालय (फाइल फोटो) pic.twitter.com/Aj3NDqvMrN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 22, 2020
विज्ञप्ति में कहा गया है कि ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पंचायती राज मंत्रालय की अनोखी पहल है जिससे ग्राम पंचायतों को ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार करने और उसे लागू करने के लिये एकल स्थान मिल जाएगा। इसमें कहा गया है कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना की भी शुरुआत करेंगे।