पीएम मोदी शुक्रवार को ग्राम पंचायतों को करेंगे संबोधित, ई-ग्राम स्वराज पोर्टल और मोबाइल एप का करेंगे शुभारंभ

By भाषा | Updated: April 22, 2020 21:09 IST2020-04-22T21:09:48+5:302020-04-22T21:09:48+5:30

24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश भर में विभिन्न ग्राम पंचायतों को संबोधित करेंगे।

PM Modi to address Gram Panchayats on Friday | पीएम मोदी शुक्रवार को ग्राम पंचायतों को करेंगे संबोधित, ई-ग्राम स्वराज पोर्टल और मोबाइल एप का करेंगे शुभारंभ

पीएम मोदी शुक्रवार को ग्राम पंचायतों को संबोधित करेंगे। (फोटो सोर्स- एएनआई)

Highlights24 अप्रैल को हर वर्ष राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के रूप में मनाया जाता है।इस मौके पर पीएम मोदी ई-ग्राम स्वराज पोर्टल और मोबाइल एप का शुभारंभ भी करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार यानि 24 अप्रैल को देश की ग्राम पंचायतों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे। इस अवसर पर वे ई-ग्राम स्वराज पोर्टल और मोबाइल एप का शुभारंभ भी करेंगे।

पंचायती राज मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार, 24 अप्रैल को हर वर्ष राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के रूप में मनाया जाता है। प्रधानमंत्री ऐसे समय पर ग्राम पंचायतों को संबोधित करेंगे जब देश में कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर लॉकडाउन लागू है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पंचायती राज मंत्रालय की अनोखी पहल है जिससे ग्राम पंचायतों को ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार करने और उसे लागू करने के लिये एकल स्थान मिल जाएगा। इसमें कहा गया है कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना की भी शुरुआत करेंगे।

Web Title: PM Modi to address Gram Panchayats on Friday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे