प्रधानमंत्री मोदी, उनके इजराइली समकक्ष ने एक दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं दी
By भाषा | Updated: November 5, 2021 00:30 IST2021-11-05T00:30:06+5:302021-11-05T00:30:06+5:30

प्रधानमंत्री मोदी, उनके इजराइली समकक्ष ने एक दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं दी
नयी दिल्ली, चार नवंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके इजराइली समकक्ष नफ्ताली बेनेट ने बृहस्पतिवार को एक दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं दी।
बेनेट ने ट्विटर पर कहा, ‘‘मेरे मित्र नरेंद्र मोदी और भारत तथा पूरी दुनिया में यह पर्व मना रहे सभी लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं।’’
उन्होंने ट्विटर पर हिंदी में अपने संदेश में कहा, ‘‘समस्त भारतवासियों को दिवाली के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएँ।’’
बेनेट के ट्वीट पर मोदी ने ट्विटर पर कहा, ‘‘शानदार शुभकामनाओं के लिए आपका धन्यवाद, मेरे मित्र नफ्ताली बेनेट। आपको भी दिवाली की शुभकामनाएं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।