PM मोदी ने कोविड-19 आपात कोष में योगदान के लिए मालदीव, भूटान, नेपाल को दिया धन्यवाद

By भाषा | Updated: March 21, 2020 19:15 IST2020-03-21T19:15:00+5:302020-03-21T19:15:00+5:30

प्रधानमंत्री ने शनिवार को कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिये किये जा रहे प्रयासों के लिये विभिन्न संगठनों और व्यावसायिक संस्थाओं का भी धन्यवाद किया। 

PM Modi thanks Maldives, Bhutan, Nepal for contribution to Kovid-19 Emergency Fund | PM मोदी ने कोविड-19 आपात कोष में योगदान के लिए मालदीव, भूटान, नेपाल को दिया धन्यवाद

PM मोदी ने कहा कि यह अपने आप में काफी प्रशंसनीय है कि दक्षेस देशों के नेता पहल कर रहे हैं

HighlightsPM मोदी ने कोविड-19 आपातकालीन कोष में योगदान के लिए मालदीव को धन्यवाद दिया। भारत ने शुरुआती एक करोड़ डॉलर का योगदान किया है।

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दक्षेस देशों में कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए बनाए गये कोविड-19 आपातकालीन कोष में योगदान के लिए मालदीव को धन्यवाद दिया। इससे पहले शुक्रवार को उन्होंने इस कोष में योगदान के लिए भूटान और नेपाल का भी शुक्रिया अदा किया।

मोदी ने 15 मार्च को दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) देशों के नेताओं और प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कोविड-19 का मुकाबला करने के लिए आपातकालीन कोष का प्रस्ताव रखा था, जिसमें भारत ने शुरुआती एक करोड़ डॉलर का योगदान किया है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कोविड-19 आपातकालीन कोष में मालदीव के दो लाख डॉलर के योगदान की भरपूर प्रशंसा करता हूं। इससे महामारी के खिलाफ हमारी सामूहिक लड़ाई के संकल्प को मजबूती मिली है।’’ उन्होंने शुक्रवार को भूटान के प्रधानमंत्री को कोविड-19 आपातकालीन कोष में एक लाख डॉलर देने के लिए धन्यवाद कहा था।

मोदी ने कहा कि यह अपने आप में काफी प्रशंसनीय है कि दक्षेस देशों के नेता पहल कर रहे हैं और इससे कोरोना वायरस के खिलाफ सामूहिक लड़ाई को मजबूती मिल रही है। प्रधानमंत्री ने शनिवार को कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिये किये जा रहे प्रयासों के लिये विभिन्न संगठनों और व्यावसायिक संस्थाओं का भी धन्यवाद किया। 

Web Title: PM Modi thanks Maldives, Bhutan, Nepal for contribution to Kovid-19 Emergency Fund

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे