लाइव न्यूज़ :

पीएम मोदी आज गुरदासपुर से फूंकेंगे लोकसभा चुनाव का बिगुल

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 3, 2019 06:40 IST

Open in App

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले लोकसभा चुनावों के मद्देनजर अपनी रैलियों की शुरुआत पंजाब में गुरदासपुर से करेंगे. गुरदासपुर में 3 जनवरी को भाजपा की एक बड़ी रैली होगी. इस रैली के जरिये मोदी भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश करेंगे. गुरदासपुर लोकसभा सीट पर भाजपा फिर से अपनी जीत का परचम फहराना चाहती है. गुरदासपुर सीट से भाजपा की टिकट पर फिल्म अभिनेता विनोद खन्ना चुनाव जीतते रहे हैं.

उनके निधन की वजह से हुए उप चुनाव में पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने इस सीट पर जीत हासिल की थी. हारी हुई सीट को फिर से भाजपा की झोली में डालने के मकसद से ही गुरदासपुर में प्रधानमंत्री मोदी की रैली तय की गई है. भाजपा की पंजाब इकाई के अध्यक्ष श्वेत मलिक ने रैली की कामयाबी के लिए बड़ी ताकत लगाई हुई है. रैली में सुरक्षा को लेकर पुलिस ने थ्रीलेयर बंदोबस्त किए हैं.

शहर के दस किलोमीटर तक के क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. सुरक्षा को लेकर पंजाब आर्म्ड पुलिस के साढ़े तीन हजार जवानों को तैनात किया गया है. प्रधानमंत्री मोदी तय समय के अनुसार तीन जनवरी को सुबह दस बजे अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. फिर जालंधर में लवली यूनिवर्सिटी जाएंगे.

इसके बाद गुरदासपुर पहुंच कर रैली को संबोधित करेंगे. इस दौरान गुरदासपुर के पूर्व सांसद स्व. विनोद खन्ना की पत्नी कविता खन्ना भी मंच पर मौजूद रहेंगी. पिछले कई दिनों से गुरदासपुर में डटी कविता खन्ना ने कहा है कि इस रैली के साथ ही लोकसभा का चुनावी बिगुल बज जाएगा.

आज भारतीय विज्ञान कांग्रेस का जालंधर में पीएम करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के जालंधर में भारतीय विज्ञान कांग्रेस का गुरुवार को उद्घाटन करेंगे. इस वार्षिक समारोह में देश भर से आए शीर्ष वैज्ञानिक चर्चा करते हैं. एक बयान में कहा गया है कि भारतीय विज्ञान कांग्रेस का थीम 'भविष्य का भारत -विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी' है. इसका आयोजन लवली प्रोफेशनल विश्वविद्यालय की ओर से किया जा रहा है.

यह तीन से 7 जनवरी तक चलेगा. पांच दिन तक चलने वाले इस कांग्रेस में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से जुड़े 100 से अधिक सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे, जहां डीआरडीओ, इसरो, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, एम्स, यूजीसी, एआईसीटीई के अधिकारी हिस्सा लेंगे. इसमें ब्रिटेन, अमेरिका और भारत के कई प्रमुख विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. केंद्रीय मंत्री हर्षवर्द्धन एवं स्मृति ईरानी भी इसमें हिस्सा लेंगे.

टॅग्स :लोकसभा चुनावनरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारत अधिक खबरें

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारतडांस फ्लोर पर लगी आग..., कुछ ही पलों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा, गोवा हादसे के चश्मदीद ने बताया

भारतGoa Club Fire: नाइट क्लब अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई, 4 पर्यटकों समेत 14 कर्मचारियों की मौत

भारतटीचर से लेकर बैंक तक पूरे देश में निकली 51,665 भर्तियां, 31 दिसंबर से पहले करें अप्लाई

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश