VIDEO: अपने पहले पॉडकॉस्ट पर पीएम मोदी ने इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी से जुड़े 'मेलोडी मीम्स' पर दी प्रतिक्रिया: कहा- "वो तो.."

By रुस्तम राणा | Published: January 10, 2025 08:48 PM2025-01-10T20:48:19+5:302025-01-10T20:48:19+5:30

पॉडकास्ट ट्रेलर को खुद पीएम मोदी ने एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर शेयर किया। पीएम मोदी ने लिखा, "मुझे उम्मीद है कि आप सभी को यह उतना ही पसंद आएगा, जितना हमें इसे आपके लिए बनाने में आया!"

PM Modi Reacts To Memes Featuring Italy's PM Giorgia Meloni: "Wo Toh Chalta Rehta Hai" | VIDEO: अपने पहले पॉडकॉस्ट पर पीएम मोदी ने इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी से जुड़े 'मेलोडी मीम्स' पर दी प्रतिक्रिया: कहा- "वो तो.."

VIDEO: अपने पहले पॉडकॉस्ट पर पीएम मोदी ने इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी से जुड़े 'मेलोडी मीम्स' पर दी प्रतिक्रिया: कहा- "वो तो.."

HighlightsPM मोदी ने जीरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ की पीपुल बाय डब्ल्यूटीएफ सीरीज पर अपना पॉडकास्ट डेब्यू कियाकामथ ने उनसे और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से जुड़े वायरल "मेलोडी मीम्स" के बारे में सवाल पूछा

PM Modi's 1st Podcast: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ की पीपुल बाय डब्ल्यूटीएफ सीरीज पर अपना पॉडकास्ट डेब्यू करते हुए कहा कि उन्हें पिछले 1-2 सालों से सोशल मीडिया पर उनके और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से जुड़े मीम्स के बारे में पता है। इस हल्की-फुल्की बातचीत में कामथ ने उनसे और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से जुड़े वायरल "मेलोडी मीम्स" के बारे में सवाल पूछा।

कामथ ने फिर पूछा, "प्रधानमंत्री महोदय, चूंकि हम अन्य देशों के बारे में बात कर रहे हैं, इसलिए यदि मैं थोड़ा विषयांतर कर सकता हूं, तो मुझे कहना होगा कि मेरा पसंदीदा भोजन पिज्जा है, जो इटली से आता है। लोग अक्सर कहते हैं कि आप इटली के बारे में बहुत कुछ जानते हैं। क्या आप इसके बारे में कुछ साझा करना चाहेंगे? क्या आपने वे मीम्स नहीं देखे हैं?" 

इस पर प्रधानमंत्री ने जवाब दिया, "वो तो चलता रहता है।" उन्होंने कहा, "मैं इस पर अपना समय बर्बाद नहीं करता।" दो घंटे के पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री ने अपने बचपन, शिक्षा, राजनीति में प्रवेश, असफलताओं, तनाव से निपटने और नीति प्रबंधन जैसे कई पहलुओं पर बात की।

पॉडकास्ट ट्रेलर को खुद पीएम मोदी ने एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर शेयर किया। पीएम मोदी ने लिखा, "मुझे उम्मीद है कि आप सभी को यह उतना ही पसंद आएगा, जितना हमें इसे आपके लिए बनाने में आया!"

Web Title: PM Modi Reacts To Memes Featuring Italy's PM Giorgia Meloni: "Wo Toh Chalta Rehta Hai"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे