प्रधानमंत्री मोदी ने कमला हैरिस को उनके नानाजी से संबंधित अधिसूचनाओं की प्रति, शंतरंज भेंट की

By भाषा | Updated: September 24, 2021 19:30 IST2021-09-24T19:30:04+5:302021-09-24T19:30:04+5:30

PM Modi presents chess and copies of notifications related to her maternal grandfather to Kamala Harris | प्रधानमंत्री मोदी ने कमला हैरिस को उनके नानाजी से संबंधित अधिसूचनाओं की प्रति, शंतरंज भेंट की

प्रधानमंत्री मोदी ने कमला हैरिस को उनके नानाजी से संबंधित अधिसूचनाओं की प्रति, शंतरंज भेंट की

(इंट्रो में सुधार के साथ)

नयी दिल्ली, 24 सितंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से पहली प्रत्यक्ष मुलाकात में उन्हें लकड़ी की दस्तकारी वाले फ्रेम में उनके नानाजी से संबंधित पुरानी अधिसूचनाएं और ‘‘मीनाकारी’’ शतरंज का एक सेट भेंट किया जो भारत सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी थे। यह जानकारी सरकारी सूत्रों ने शुक्रवार को दी।

प्रधानमंत्री मोदी ने व्हाइट हाउस में उपराष्ट्रपति हैरिस के साथ बृहस्पतिवार को हुई बैठक में भारत और अमेरिका को ‘‘स्वाभाविक साझेदार’’ बताया और इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका सामरिक साझेदारी को और प्रगाढ़ करने का फैसला किया तथा लोकतंत्र को खतरा, अफगानिस्तान एवं हिंद-प्रशांत क्षेत्र समेत साझा हित के वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की।

दोनों नेताओं की मुलाकात को ‘‘बहुत सफल’’ करार देते हुए सूत्रों ने कहा कि मोदी ने इस दौरान अमेरिकी उपराष्ट्रपति को बेहद खास उपहार भेंट किए।

एक सरकारी सूत्र ने कहा, ‘‘दिल को छू लेने वाले एक भाव के तहत प्रधानमंत्री मोदी ने कमला हैरिस को एक उनके नानाजी पी वी गोपालन से संबंधित पुरानी अधिसूचनाओं की एक प्रति लकड़ी के दस्तकारी वाले फ्रेम में भेंट की।’’

मोदी ने उन्हें ‘‘गुलाबी मीनाकारी’’ शतरंज का सेट भी भेंट किया। सूत्रों ने बताया कि इस ‘‘गुलाबी मीनाकारी’’ का संबंध उनके संसदीय क्षेत्र और दुनिया के सबसे पुराने शहरों में एक वाराणसी से है।

उन्होंने बताया कि शतरंज के इस सेट को बहुत शानदार दस्तकारी से तैयार किया जाता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष स्कॉट मॉरिसन को जो उपहार दिया, वह ‘‘सिल्वर गुलाबी मीनाकारी जहाज’’ का शिल्प था। वहीं, उन्होंने जापानी प्रधानमंत्री योशिहिदे सूगा को चंदन की लकड़ी से बनी बुद्ध की मूर्ति उपहार में दी।

मॉरीसन को भेंट किया गया उपहार भी वाराणसी से संबंधित है।

प्रधानमंत्री ने हैरिस के अलावा मॉरिसन और सूगा से भी द्विपक्षीय वार्ता की थी।

मोदी बुधवार को आधिकारिक अमेरिकी दौरे पर वाशिंगटन पहुंचे हैं। उनकी राष्ट्रपति जो बाइडन से पहली प्रत्यक्ष मुलाकात शुक्रवार को होनी है। साथ ही वह क्वाड समूह के नेताओं के सम्मेलन में भी शिरकत करेंगे।

अपनी यात्रा के आखिरी पड़ाव में वह संयुक्त राष्ट्र आम सभा के 76वें सत्र को भी संबोधित करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PM Modi presents chess and copies of notifications related to her maternal grandfather to Kamala Harris

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे