प्रधानमंत्री मोदी ने ‘शहीदी दिवस’ पर गुरु तेगबहादुर को श्रद्धांजलि दी

By भाषा | Updated: December 8, 2021 15:27 IST2021-12-08T15:27:34+5:302021-12-08T15:27:34+5:30

PM Modi pays tribute to Guru Tegh Bahadur on 'Martyr's Day' | प्रधानमंत्री मोदी ने ‘शहीदी दिवस’ पर गुरु तेगबहादुर को श्रद्धांजलि दी

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘शहीदी दिवस’ पर गुरु तेगबहादुर को श्रद्धांजलि दी

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सिख गुरु तेग बहादुर को उनके 'शहीदी दिवस' पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उन्होंने अंतिम सांस तक अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी।

वर्ष 1621 में जन्मे नौवें सिख गुरु, गुरु तेग बहादुर 1675 में दिल्ली में शहीद हो गए थे।

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत हमारे इतिहास की ना भूलने वाली घटना है। अंतिम सांस तक उन्होंने अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी। आज के दिन मैं उन्हें नमन करता हूं।’’

मोदी ने सिख गुरु को श्रद्धांजलि देते हुए पंजाबी भाषा में भी ट्वीट किया और राजधानी दिल्ली स्थित शीशगंज गुरुद्वारे के अपने एक दौरे की तस्वीरें भी साझा की।

मुगल शासक चाहते थे कि गुरु तेग बहादुर इस्लाम स्वीकार कर लें लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया था।

गुरु तेग बहादुर के त्याग और बलिदान के लिए उन्हें ‘हिंद दी चादर’ कहा जाता है। जिस जगह पर गुरु तेग बहादुर की शहादत हुई थी, दिल्ली में उसी स्थान पर शीशगंज गुरुद्वारा स्थित है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PM Modi pays tribute to Guru Tegh Bahadur on 'Martyr's Day'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे