हिंसा पर बोले पीएम मोदी- मेरे पुतले पर जूते मार लो, लेकिन देश की संपत्ति मत जलाओ
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 22, 2019 14:28 IST2019-12-22T14:28:02+5:302019-12-22T14:28:02+5:30
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनआरसी और सीएए के खिलाफ देशभर में हो रहे हिंसक प्रदर्शनों पर सख्त टिप्पणी की है। उन्होंने दिल्ली के रामलीला मैदान में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे पुतले पर जूते मार लो लेकिन देश की संपत्ति को मत जलाओ।

हिंसा पर बोले पीएम मोदी- मेरे पुतले पर जूते मार लो, लेकिन देश की संपत्ति मत जलाओ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनआरसी और सीएए के खिलाफ देशभर में हो रहे हिंसक प्रदर्शनों पर सख्त टिप्पणी की है। उन्होंने दिल्ली के रामलीला मैदान में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे पुतले पर जूते मार लो लेकिन देश की संपत्ति को मत जलाओ। उन्होंने कहा कि पुलिस वालों पर पत्थर बरसा रहे तूफानियों से पूछना चाहता हूं कि इससे क्या मिलेगा। ये लोग कान खोलकर सुन लें। पुलिस वाले किसी के दुश्मन नहीं होते। आजादी के बाद 37 हजार हमारे पुलिस कर्मियों ने शांति और सुरक्षा के शहादत दी है। ये आंकड़ा कम नहीं होता है।
पीएम मोदी ने कहा स्कूल बसों पर हमले हुए, ट्रेनों पर हमले हुए, मोटर साइकिलों, गाड़ियों, साइकिलों, छोटी-छोटी दुकानों को जलाया गया है, भारत के ईमानदार टैक्सपेयर के पैसे से बनी सरकारी संपत्ति को खाक कर दिया गया है। इसके बाद इनके इरादे कैसे हैं, ये देश अब जान चुका है।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत की संसद ने आपके उज्जवल भविष्य के लिए, दलित-पीड़ित और शोषित के भविष्य के लिए इस बिल को पास करने में मदद की है। आप खड़े होकर देश की संसद का सम्मान की कीजिए। मैं भी आपके साथ जुड़कर देश के सर्वोच्च सदन और उनके प्रतिनिधियों को प्रणाम करता हूं।
स्कूल बसों पर हमले हुए, ट्रेनों पर हमले हुए, मोटर साइकिलों, गाड़ियों, साइकिलों, छोटी-छोटी दुकानों को जलाया गया है, भारत के ईमानदार टैक्सपेयर के पैसे से बनी सरकारी संपत्ति को खाक कर दिया गया है। इसके बाद इनके इरादे कैसे हैं, ये देश अब जान चुका है: पीएम मोदी #DilliChaleModiKeSaathpic.twitter.com/XXFtC7eSJa
— BJP (@BJP4India) December 22, 2019
भ्रम और झूठ फैलाने वाले लोगों से पूछना चाहता हूं कि जब हमने दिल्ली की सैकड़ों कॉलिनियों को वैध करने का काम किया तो क्या पूछा था कि आपका धर्म क्या है? केंद्र सरकार के इस फैसले का लाभ सभी धर्म के लोगों को मिला।
पीएम मोदी ने कहा कि अगर जरा भी भगवान ने बुद्धि दी हो तो इस्तेमाल कीजिए। ये झूठ फैला रहे हैं कि मैं लोगों के अधिकार छीनने वाला हूं। ये झूठ चलने वाला नहीं है। पीएम मोदी ने कहा कि जाइए मेरे हर काम की पड़ताल कीजिए। अगर कहीं भी भेदभाद की बू आती है तो देश के सामने लाकर रख दीजिए। जो लोग सर्टिफिकेट के नाम पर मुस्लिमों को भ्रमित कर रहे हैं उनसे सावधान रहने की जरूरत है।