प्रधानमंत्री मोदी ने एनसीसी के पूर्व छात्रों के संघ की शुरुआत की
By भाषा | Updated: November 19, 2021 21:42 IST2021-11-19T21:42:20+5:302021-11-19T21:42:20+5:30

प्रधानमंत्री मोदी ने एनसीसी के पूर्व छात्रों के संघ की शुरुआत की
झांसी (उप्र), 19 नवंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के पूर्व छात्रों के एक संघ की शुरुआत की और उन्होंने इस संघ के प्रथम सदस्य के रूप में पंजीकरण कराया।
शुक्रवार को झांसी में ‘राष्ट्र रक्षा समर्पण' पर्व के समापन सत्र में प्रधानमंत्री मोदी ने एनसीसी के पूर्व छात्रों को संगठन के साथ फिर से जोड़ने के लिए औपचारिक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से पूर्व कैडेट के एक संघ की शुरुआत की। प्रधानमंत्री ने एनसीसी के पूर्व छात्र संघ के प्रथम सदस्य के रूप में पंजीकरण कराया। अब एनसीसी के पूर्व छात्रों को इस संगठन से जोड़ा जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी एनसीसी के कैडेट रह चुके हैं।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि यह संगठन एनसीसी के उद्देश्यों को आगे बढ़ाएगा और राष्ट्र निर्माण में सहायता करेगा। प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल विपिन रावत ने कहा कि इस संघ से एनसीसी के पूर्व कैडेट को भी देश सेवा में यथायोग्य योगदान देने का मौका मिलेगा।
भारत के स्वतंत्रता संग्राम की महान योद्धा रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर झांसी किले के प्रांगण में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। बुधवार को शुरू हुए तीन दिवसीय 'राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व' का समापन प्रधानमंत्री मोदी की भागीदारी के साथ हुआ।
रक्षा क्षेत्र में ‘‘आत्मनिर्भर भारत’’ कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री ने औपचारिक रूप से झांसी में सशस्त्र बलों के तीन प्रमुखों को स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित रक्षा उपकरण सौंपे। समारोह में मोदी ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा डिजाइन और विकसित हल्के लड़ाकू विमान के प्रतीक को वायु सेना प्रमुख को दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।