VIDEO: हमारे मिसाइलों से पाकिस्तान को नींद नहीं आएगी, पीएम मोदी...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 13, 2025 16:19 IST2025-05-13T16:19:06+5:302025-05-13T16:19:06+5:30

Adampur Air Base: आदमपुर एयर बेस में जवानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब हमारी बहनों, बेटियों का सिंदूर छिना गया तब हमें आतंकियों के फन को उनके घर में घुसकर कुचल दिया। 

PM Modi in Adampur Says Our missiles will not let Pakistan sleep | VIDEO: हमारे मिसाइलों से पाकिस्तान को नींद नहीं आएगी, पीएम मोदी...

VIDEO: हमारे मिसाइलों से पाकिस्तान को नींद नहीं आएगी, पीएम मोदी...

HighlightsVIDEO: हमारे मिसाइलों से पाकिस्तान को नींद नहीं आएगी, पीएम मोदी...

Adampur Air Base: आदमपुर एयर बेस में जवानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब हमारी बहनों, बेटियों का सिंदूर छिना गया तब हमें आतंकियों के फन को उनके घर में घुसकर कुचल दिया। मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि आप सभी ने अपने लक्ष्य को पूर्णता के साथ हासिल किया। पाकिस्तान में न केवल आतंकवादी शिविर और उनके हवाई अड्डे नष्ट किए गए, बल्कि उनके नापाक मंसूबों और दुस्साहस को भी परास्त किया गया।

भारत माता की जय' मैदान में भी गूंजती है और मिशन में भी। जब भारत के सैनिक मां भारती बोलते हैं तो दुश्मन के कलेजे कांप जाते हैं..." वह कहते हैं, "भारत माता की जय हर उस सैनिक का संकल्प है जो देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने को तैयार है। हर उस नागरिक की आवाज है जो देश के लिए जीना चाहता है और देश के लिए कुछ करना चाहता है।

भारत माता की जय, भारत माता की जय... इस जयघोष की ताकत अभी-अभी दुनिया ने देखी है। भारत माता की जय, ये सिर्फ उद्घोष नहीं है। ये देश के हर उस सैनिक की शपथ है जो मां भारती की मान-मर्यादा के लिए जान की बाजी लगा देता है। ये देश के हर उस नागरिक की आवाज है, जो देश के लिए जीना चाहता है, कुछ कर गुजरना चाहता है। भारत माता की जय, मैदान में भी गूंजती है और मिशन में भी।

जवानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपके पराक्रम के वजह से आज ऑपरेशन सिंदूर की गूंज हर कोने में सुनाई दे रही है। इस ऑपरेशन के दौरान हर भारतीय आपके साथ खड़ा रहा, आज हर देशवासी अपने सैनिकों, उनके परिवारों के प्रति कृतज्ञ है, ऑपरेशन सिंदूर कोई सामान्य सैन्य अभियान नहीं है। ये भारत की नीति, नियत और निर्णायक क्षमता की त्रिवेणी है।

English summary :
PM Modi in Adampur Says Our missiles will not let Pakistan sleep


Web Title: PM Modi in Adampur Says Our missiles will not let Pakistan sleep

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे