VIDEO: हमारे मिसाइलों से पाकिस्तान को नींद नहीं आएगी, पीएम मोदी...
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 13, 2025 16:19 IST2025-05-13T16:19:06+5:302025-05-13T16:19:06+5:30
Adampur Air Base: आदमपुर एयर बेस में जवानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब हमारी बहनों, बेटियों का सिंदूर छिना गया तब हमें आतंकियों के फन को उनके घर में घुसकर कुचल दिया।

VIDEO: हमारे मिसाइलों से पाकिस्तान को नींद नहीं आएगी, पीएम मोदी...
Adampur Air Base: आदमपुर एयर बेस में जवानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब हमारी बहनों, बेटियों का सिंदूर छिना गया तब हमें आतंकियों के फन को उनके घर में घुसकर कुचल दिया। मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि आप सभी ने अपने लक्ष्य को पूर्णता के साथ हासिल किया। पाकिस्तान में न केवल आतंकवादी शिविर और उनके हवाई अड्डे नष्ट किए गए, बल्कि उनके नापाक मंसूबों और दुस्साहस को भी परास्त किया गया।
भारत माता की जय' मैदान में भी गूंजती है और मिशन में भी। जब भारत के सैनिक मां भारती बोलते हैं तो दुश्मन के कलेजे कांप जाते हैं..." वह कहते हैं, "भारत माता की जय हर उस सैनिक का संकल्प है जो देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने को तैयार है। हर उस नागरिक की आवाज है जो देश के लिए जीना चाहता है और देश के लिए कुछ करना चाहता है।
#WATCH आदमपुर एयर बेस में जवानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आपके पराक्रम के वजह से आज ऑपरेशन सिंदूर की गूंज हर कोने में सुनाई दे रही है। इस ऑपरेशन के दौरान हर भारतीय आपके साथ खड़ा रहा....आज हर देशवासी अपने सैनिकों, उनके परिवारों के प्रति कृतज्ञ है...… pic.twitter.com/AKJc07i4OT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2025
भारत माता की जय, भारत माता की जय... इस जयघोष की ताकत अभी-अभी दुनिया ने देखी है। भारत माता की जय, ये सिर्फ उद्घोष नहीं है। ये देश के हर उस सैनिक की शपथ है जो मां भारती की मान-मर्यादा के लिए जान की बाजी लगा देता है। ये देश के हर उस नागरिक की आवाज है, जो देश के लिए जीना चाहता है, कुछ कर गुजरना चाहता है। भारत माता की जय, मैदान में भी गूंजती है और मिशन में भी।
#WATCH आदमपुर एयर बेस में जवानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जब हमारी बहनों, बेटियों का सिंदूर छीना गया तब हमने आतंकियों के फन को उनके घर में घुसकर कुचल दिया। pic.twitter.com/QbRKQ4SyDP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2025
जवानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपके पराक्रम के वजह से आज ऑपरेशन सिंदूर की गूंज हर कोने में सुनाई दे रही है। इस ऑपरेशन के दौरान हर भारतीय आपके साथ खड़ा रहा, आज हर देशवासी अपने सैनिकों, उनके परिवारों के प्रति कृतज्ञ है, ऑपरेशन सिंदूर कोई सामान्य सैन्य अभियान नहीं है। ये भारत की नीति, नियत और निर्णायक क्षमता की त्रिवेणी है।
#WATCH आदमपुर एयर बेस में जवानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "वो कायरों के तरह छिपकर आए थे लेकिन वो भूल गए कि उन्होंने जिसे ललकारा है वो हिंद की सेना है। आपने उन्हें सामने से हमला करके मारा है। आपने आतंक के तमाम ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया। 9 ठिकाने… pic.twitter.com/xOGMv6NJhe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2025