प्रधानमंत्री मोदी ने जर्मनी का चांसलर निर्वाचित होने पर शोल्ज को बधाई दी

By भाषा | Updated: December 9, 2021 10:25 IST2021-12-09T10:25:25+5:302021-12-09T10:25:25+5:30

PM Modi congratulates Scholz on being elected Chancellor of Germany | प्रधानमंत्री मोदी ने जर्मनी का चांसलर निर्वाचित होने पर शोल्ज को बधाई दी

प्रधानमंत्री मोदी ने जर्मनी का चांसलर निर्वाचित होने पर शोल्ज को बधाई दी

नयी दिल्ली, नौ दिसंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मनी का चांसलर निर्वाचित होने पर बृहस्पतिवार को ओलाफ शोल्ज को बधाई दी और कहा कि वह दोनों देशों के बीच सामरिक साझेदारी को और मजबूती प्रदान करने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हैं।

मोदी ने ट्वीट किया, "जर्मनी का चांसलर निर्वाचित होने पर ओलाफ शोल्ज को हार्दिक बधाई। मैं भारत और जर्मनी के बीच सामरिक साझेदारी को और मजबूती प्रदान करने के लिए उनके साथ निकटता से काम करने को उत्सुक हूं।"

उल्लेखनीय है कि जर्मनी की संसद ने द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद देश के नौवें चांसलर के तौर पर बुधवार को ओलाफ शोल्ज को निर्वाचित किया। इसके साथ ही एंजेला मर्केल के 16 साल के कार्यकाल के बाद यूरोपीय संघ के सबसे घनी आबादी वाले देश में एक नए युग की शुरुआत हो गयी है।

शोल्ज को बुधवार को 395 सांसदों का समर्थन मिला। उनके तीन दलों वाले गठबंधन के पास 736 सीट वाले संसद के निचले सदन में 416 सीटें हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PM Modi congratulates Scholz on being elected Chancellor of Germany

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे