पीएम मोदी ने 100वें एयरपोर्ट का किया उद्घाटन, बताया- कांग्रेस ने कितने एयरपोर्ट बनाए और NDA ने कितने

By जनार्दन पाण्डेय | Updated: September 24, 2018 12:38 IST2018-09-24T12:38:03+5:302018-09-24T12:38:03+5:30

आजादी के बाद से साल 2014 तक यानि 67 साल के बाद भी देश में 65 एयरपोर्ट थे। यानि 1 वर्ष में औसतन 1 हवाई अड्डा बनाया गया, बीते 4 वर्षों में औसतन 1 साल में 9 एयरपोर्ट तैयार हुए हैं।

PM Modi at inauguration of Pakyong Airport, says nda govt gave 9 airport per year | पीएम मोदी ने 100वें एयरपोर्ट का किया उद्घाटन, बताया- कांग्रेस ने कितने एयरपोर्ट बनाए और NDA ने कितने

पीएम मोदी की सिक्किम रैली

गंगटोक, 24 सितंबरः सिक्किम के ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे पोकयांग एयरपोर्ट का सोमवार को उद्घाटन कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा पोकयांग एयरपोर्ट के खुलते ही देश में एयरपोर्ट की सेंचुरी यानि शतक लग गया है। अपने पहले और देश के सौवें एयरपोर्ट से जुड़ने पर आप सभी को बहुत-बहुत बधाई। आज का ये दिन सिक्किम के लिए तो ऐतिहासिक है ही, देश के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है।

पीएम ने कहा, " आज हमारे 100 एयरपोर्ट चालू हो गए हैं, इसमें से 35 एयरपोर्ट बीते 4 वर्षों में जुड़े हैं। आजादी के बाद से साल 2014 तक यानि 67 साल के बाद भी देश में 65 एयरपोर्ट थे। यानि 1 वर्ष में औसतन 1 हवाई अड्डा बनाया गया, बीते 4 वर्षों में औसतन 1 साल में 9 एयरपोर्ट तैयार हुए हैं।

उन्होंने कहा, "हवाई जहाज पहली बार पहुंचे हैं, रेल कनेक्टिविटी पहली बार पहुंची है, कई जगह बिजली पहली बार पहुंची है, चौड़े नेशनल हाईवे बन रहे हैं, गांव की सड़कें बन रही हैं, नदियों पर बड़े-बड़े पुल बन रहे हैं, डिजिटल इंडिया का विस्तार हो रहा है।

पीएम मोदी ने कहा, " सिक्किम को और नॉर्थ ईस्ट में इंफ्रास्ट्रक्चर और इमोशनल, दोनों तरह की कनेक्टिविटी को विस्तार देने का काम तेजी से चल रहा है। मैं खुद नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में विकास की जानकारी लेने कई बार आ चुका हूं। इसका परिणाम क्या हुआ ये भी आप सभी अब जमीन पर देख रहे हैं। सिक्किम हो, अरुणाचल प्रदेश हो, मेघालय हो, मणिपुर, नागालैंड, असम, त्रिपुरा हो, नॉर्थ ईस्ट के सभी राज्यों में बहुत से काम पहली बार हो रहे हैं।"

इस उद्घाटन के मौके पीएम ने कहा, "ये एयरपोर्ट आप लोगों के जीवन और आसान करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाने वाला है। इस थका देने वाली दूरी को मिनटों में समेटने वाला है। इससे सफर तो आसान और कम हुआ ही है, सरकार ने ये भी कोशिश की है यहां से आना जाना सामान्य व्यक्ति की पहुंच में भी रहे। इसलिए इस एयरपोर्ट को उड़ान योजना से जोड़ा गया है।"


उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पोकयांग में सिक्किम के पहले ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का सोमवार को उद्घाटन किया। साल 2009 में इस ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे की आधारशिला रखे जाने के करीब नौ साल बाद सिक्किम का यह सपना पूरा हुआ। यह हवाई अड्डा गंगटोक से करीब 33 किलोमीटर दूर है।

इस अवसर पर उन्होंने कहा, "ऑर्गेनिक फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रयास कर रही है। इसके लिए परंपरागत कृषि विकास योजना के तहत काम किया जा रहा है। नॉर्थ ईस्ट में सरकार ने उत्तर पूर्वी क्षेत्र के लिए मिशन कार्बनिक मूल्य विकास (Mission Organic Value Development for North Eastern Region) चलाई है। इसके लिए करीब 400 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।"

Web Title: PM Modi at inauguration of Pakyong Airport, says nda govt gave 9 airport per year

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे