आईआईटी मद्रास के 56वें दीक्षांत समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बोलते हुए तमिलनाडु को सबसे पुरानी भाषा का घर बताया। पीएम मोदी ने कहा कि तमिलनाडु जहां विश्व की सबसे पुरानी भाषा का घर है तो वहीं, यह जगह भारत में सबसे नई भाषा का भी ठिकाना है और यह नई भाषा आईआईटी मद्रास की है। साथ ही पीएम ने कहा कि तमिल भाषा आज पूरे अमेरिका में गूंज रही है। हाल में अमेरिका दौरे से लौटे पीएम मोदी ने अपने अनुभवों को छात्रों के साथ साझा करते हुए कहा कि वह जहां भी गये वहां उन्हें अहसास हुआ कि सभी नये भारत के युवाओं के आत्मविश्वास को देख रहे हैं।
IIT मद्रास में पीएम मोदी ने और क्या कहा
- पीएम ने कहा कि भविष्य में छात्र जहां भी जाएं, 'जहां भी काम करें और जहां भी रहें लेकिन अपनी मातृभूमि भारत की आवश्यकताओं की बात हमेशा अपने ध्यान में रखें।'
- पीएम मोदी ने कहा- मेरे अमेरिका दौरे के दौरान हम कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष और इंवेस्टर्स से मिले। हमारी चर्चा में एक बात कॉमन जो थी कि वह हमारा नये भारत, आत्मविश्वास और भारत में युवाओं की क्षमता को लेकर विजन था।
- हम तमिलनाडु में हैं जिसका खास महत्व है। यह दुनिया की सबसे पुरानी भाषा का घर है और भारत में सबसे नई भाषा का भी घर है। मैं अपने छात्रों से गुजारिश करता हूं कि वे खड़े होकर अपने शिक्षकों, माता-पिता और सपोर्ट स्टाफ के लिए स्टैंडिंग ओेवेशन दें: पीएम मोदी
इससे पहले चेन्नई एयरपोर्ट पर भी पीएम मोदी ने तमिल भाषा का जिक्र किया। पीएम ने कहा, 'अमेरिका की अपनी यात्रा के दौरान जब मैंने तमिल में कुछ कहा और मैंने दुनिया को बताया कि तमिल दुनिया की सबसे पुरानी भाषाओं में से एक है इसलिए आज भी अमेरिका में तमिल भाषा गूंज रही है।'
साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विश्व की भारत से बहुत उम्मीदें हैं और उनकी सरकार देश को ‘महानता’ के उस रास्ते पर ले जाएगी जहां वह पूरी दुनिया के लिए फायदेमंद साबित होगा। हम निश्चित तौर पर भारत का तेजी से कल्याण सुनिश्चित करेंगे। हम इसे इतना महान देश बनाएंगे कि यह दुनिया के लिए उपयोगी साबित होगा।