प्रधानमंत्री ने गीता जयंती पर देशवासियों को बधाई दी

By भाषा | Updated: December 14, 2021 16:28 IST2021-12-14T16:28:26+5:302021-12-14T16:28:26+5:30

PM greets countrymen on Gita Jayanti | प्रधानमंत्री ने गीता जयंती पर देशवासियों को बधाई दी

प्रधानमंत्री ने गीता जयंती पर देशवासियों को बधाई दी

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गीता जयंती पर देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि भागवत गीता जीवन के कई आयामों के लिए एक व्यावहारिक मार्गदर्शक है और इसकी शिक्षाओं को विश्व स्तर पर गुंजायमान होते हुए देखकर बहुत खुशी होती है।

उन्होंने इस अवसर पर अपने, हाल में दिए गए उन दो भाषणों को भी साझा किया है, जो गीता पर थे।

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘सर्वोपनिषदो गावो दोग्धा गोपाल नन्दन:। पार्थो वत्स: सुधीर्भोक्ता दुग्धं गीतामृतं महत्। गीता जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।’’

उन्होंने अंग्रेजी में किए ट्वीट में कहा, ‘‘जीवन के कई आयामों के लिए एक व्यावहारिक मार्गदर्शक गीता की शिक्षाओं को विश्व स्तर पर गुंजायमान होते हुए देखकर बहुत खुशी होती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PM greets countrymen on Gita Jayanti

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे