प्रधानमंत्री ने हिमाचल में भूस्खलन की घटना में लोगों की मौत पर दुख जताया, मुआवजे की घोषणा की

By भाषा | Updated: July 25, 2021 18:30 IST2021-07-25T18:30:46+5:302021-07-25T18:30:46+5:30

PM expresses grief over loss of lives in landslide incident in Himachal, announces compensation | प्रधानमंत्री ने हिमाचल में भूस्खलन की घटना में लोगों की मौत पर दुख जताया, मुआवजे की घोषणा की

प्रधानमंत्री ने हिमाचल में भूस्खलन की घटना में लोगों की मौत पर दुख जताया, मुआवजे की घोषणा की

नयी दिल्ली, 25 जुलाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भूस्खलन में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति रविवार को शोक जताया और मृतकों के आश्रितों के लिए दो-दो लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से जारी एक ट्वीट के मुताबिक मोदी ने कहा, ‘‘हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भूस्खलन से हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। दुर्घटना में घायल हुए लोगों के इलाज की पूरी व्यवस्था की जा रही है। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

एक अन्य ट्वीट में पीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री ने कहा कि मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

किन्नौर जिले में रविवार को भूस्खलन की कई घटनाओं में नौ लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PM expresses grief over loss of lives in landslide incident in Himachal, announces compensation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे