कोरोना महामारी की तीसरी लहर के लिये योजना बनायें : उद्धव ने जिला अधिकारयों से कहा

By भाषा | Updated: April 29, 2021 23:55 IST2021-04-29T23:55:49+5:302021-04-29T23:55:49+5:30

Plan for the third wave of Corona epidemic: Uddhav told district authorities | कोरोना महामारी की तीसरी लहर के लिये योजना बनायें : उद्धव ने जिला अधिकारयों से कहा

कोरोना महामारी की तीसरी लहर के लिये योजना बनायें : उद्धव ने जिला अधिकारयों से कहा

मुंबई, 29 अप्रैल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गुरूवार को जिला अधिकारियों से कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका को ध्यान में रखकर नये ऑक्सीजन प्लांट और दवाइयों को स्टॉक करके रखने के लिये योजना बनाने को कहा ।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री ने जिला आयुक्तों, संभाग आयुक्तों और नगर आयुक्तों से वर्चुअल बैठक में कोरोना महामारी से उपजे हालात का जायजा लिया ।

उन्होंने कहा ,‘‘ तीसरी लहर को रोकने के लिये टीकाकरण में तेजी लानी होगी । हमने 18 से 44 वर्ष की उम्र के लोगों को मुफ्त टीके लगाने का ऐलान किया है लेकिन उसकी आपूर्ति की योजना बनानी होगी ।’’

उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करने के लिये अनुमति दी जा चुकी है और जिला प्रशासन को सुनिश्चित करना होगा कि भविष्य के लिये ऑक्सीजन का स्टॉक रहे ।

इससे पहले राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा था कि महाराष्ट्र में जुलाई . अगस्त में कोरोना महामारी की तीसरी लहर आ सकती है ।

महाराष्ट्र में गुरूवार को कोरोना संक्रमण के 66159 नये मामले दर्ज किये गए और 771 लोगों की मौत हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Plan for the third wave of Corona epidemic: Uddhav told district authorities

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे