संसद के लोकसभा सदन में शुक्रवार (1 फरवरी) को मोदी सरकार की अगुवाई में पेश होने वाले इस अंतरिम बजट पेश कर दिया गया। मोदी सरकार ने श्रमिकों के लिए पिटारा खोला है। वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने यह बजट पेश किया। बजट 2019 में महिलाओं, मिडिल क्लास और युवा के लिए कई अवसर प्रदान किया। वहीं, मोदी सरकार ने श्रमिकों को लेकर बड़ी घोषणा की है।
मोदी सरकार ने नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ा तोहफा दिया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस अंतरिम बजट में मोदी सरकार ने नौकरीपेशा के लिए क्या खास दिया है। इसके अलावा नौकरीपेशा को लेकर मोदी सरकार ने क्या-क्या घोषणाएं की....
बजट 2019 में नौकरीपेशा लोगों लिए की गई घोषणाएं-
- मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना ला रही है। इस योजना के तहत 60 वर्ष के मजदूरों इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। योजना का लाभ लेने के लिए मजदूरों को प्रति माह 100 रुपए का अंशदान करना होगा जिसके बाद उन्हें 3,000 रुपए प्रति माह मासिक पेंशन मिलेगी।
- पीएम श्रमयोगी मानधन योजना की घोषणा, 15 हजार रुपये तक कमाने वाले 10 करोड़ श्रमिकों को योजना का लाभ- श्रमिक की मौत पर अब 2.5 लाख रुपये की बजाय 6 लाख रुपये मुआवाजा- ग्रैच्युअटी की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपये की गई- श्रमिकों का बोनस बढ़ाकर 7 हजार रुपये, 21 हजार रुपये तक के वेतन वालों को मिलेगा बोनस- -15000 सैलरी वाले मजदूरों के लिए पेंशन-60 साल की उम्र के बाद 3000 रुपये महीना -100 रुपये माह के अंशदान पर बोनस