मिग विमान हादसे में पायलट की मौत

By भाषा | Updated: March 17, 2021 20:24 IST2021-03-17T20:24:25+5:302021-03-17T20:24:25+5:30

Pilot killed in a MiG plane crash | मिग विमान हादसे में पायलट की मौत

मिग विमान हादसे में पायलट की मौत

ग्वालियर, 17 मार्च भारतीय वायु सेना का एक मिग-21 बाइसन विमान बुधवार को यहां हवाई पट्टी पर उड़ान भरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में विमान के पायलट ग्रुप कैप्टन ए गुप्ता की मौत हो गई।

भारतीय वायुसेना की सेंट्रल एयर कमांड के जनंसपर्क अधिकारी शैलेन्द्र शर्मा ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 9.30 बजे ग्वालियर स्थित महाराजपुरा एयरबेस से मिग-21 बाइसन विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान के लिए रनवे पर दौड़ रहा था, उसी समय कोई तकनीकी खराबी के कारण रनवे पर ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और विमान में आग भी लग गई।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में विमान को उड़ाने वाले ग्रुप कैप्टेन ए. गुप्ता को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और उनकी इस हादसे में मौत हो गई।

शर्मा ने बताया कि इस हादसे के बाद वायुसेना ने कोर्ट ऑफ इनक्वारी के आदेश दे दिए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pilot killed in a MiG plane crash

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे