पिकअप ट्रक ने ममता बनर्जी के भाई की कार में टक्कर मारी, कोई घायल नहीं
By भाषा | Updated: March 2, 2021 00:49 IST2021-03-02T00:49:51+5:302021-03-02T00:49:51+5:30

पिकअप ट्रक ने ममता बनर्जी के भाई की कार में टक्कर मारी, कोई घायल नहीं
कोलकाता, एक मार्च मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भाई बबन बनर्जी की कार सोमवार रात उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई जब कोलकाता में चिंगरीघाट के पास एक पिकअप ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी।
पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना ईएम बाईपास पर रात नौ बजकर करीब 55 मिनट पर हुई और इसमें कोई घायल नहीं हुआ।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि पिकअप ट्रक को जब्त कर उसके चालक को हिरासत में ले लिया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।