मेट्रो ट्रेन में चोरी करने वाले जेबकतरे गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 2, 2021 20:26 IST2021-07-02T20:26:38+5:302021-07-02T20:26:38+5:30

pickpocket arrested for stealing in metro train | मेट्रो ट्रेन में चोरी करने वाले जेबकतरे गिरफ्तार

मेट्रो ट्रेन में चोरी करने वाले जेबकतरे गिरफ्तार

नोएडा, दो जुलाई मेट्रो ट्रेन में जेब काटने वाले चार बदमाशों को थाना सेक्टर 20 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने यात्रियों की जेब से चोरी गए सात मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद किया है।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि बीती रात को गश्त पर निकली थाना सेक्टर 20 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर सेक्टर 16 मेट्रो स्टेशन के पास से सोनवीर उर्फ छोटू, धर्मेंद्र, रिंकू झा तथा गुरमीत सिंह को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने यात्रियों की जेब से चोरी किए गए सात मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद किया है।

अधिकारी के अनुसार पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि गिरफ्तार आरोपी मेट्रो में सवारी करने वाले लोगों की जेब काटते थे। सिंह के अनुसार जेबकतरों ने ऐसी सैकड़ों वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: pickpocket arrested for stealing in metro train

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे