गुवाहाटी, 21 अक्टूबर नॉर्थ ईस्ट इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन (एनईआईपीडीए) शुक्रवार सुबह छह बजे से अगले 48 घंटों तक गुवाहाटी के सभी पेट्रोल पंप बंद रखने की अपनी योजना स्थगित कर दी है।
अपनी मांगों को लेकर कामरूप मेट्रो जिला प्रशासन से मिलने के बाद एसोसिएशन ने तय किया कि वह पेट्रोल पंप बंद करने की अपनी पुरानी योजना पर अमल नहीं करेगा।
आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘एनईआईपीडीए ने कामरूप जिला प्रशासन के साथ तीन घंटों की चर्चा के बाद 48 घंटों तक ईंधन के पंप बंद रखने की योजना वापस ले ली है।’’
एनईआईपीडीए ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर वह 48 घंटों मे पेट्रोल पंप बंद रखेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।