हरियाणा में पेट्रोल पंप मालिकों ने की 24 घंटे की हड़ताल

By भाषा | Updated: November 15, 2021 14:57 IST2021-11-15T14:57:09+5:302021-11-15T14:57:09+5:30

Petrol pump owners in Haryana go on strike for 24 hours | हरियाणा में पेट्रोल पंप मालिकों ने की 24 घंटे की हड़ताल

हरियाणा में पेट्रोल पंप मालिकों ने की 24 घंटे की हड़ताल

चंडीगढ़, 15 नवंबर हरियाणा में पेट्रोल पंप मालिकों ने पेट्रोल एवं डीजल पर मूल्य संवर्धित कर (वैट) में कटौती और डीलर के कमीशन में बढ़ोतरी की मांग को लेकर सोमवार को 24 घंटे की हड़ताल की।

‘ऑल हरियाणा पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन’ के कोषाध्यक्ष अशोक जैन ने बताया कि करीब 3,700 पेट्रोल पंप ने सोमवार सुबह छह बजे हड़ताल शुरू की, जो मंगलवार सुबह छह बजे तक जारी रहेगी।

बहरहाल, उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंप आपात स्थिति में इस्तेमाल होने वाले एम्बुलैंस जैसे वाहनों को पेट्रोल एवं डीजल देंगे।

पेट्रोल पंप मालिक पेट्रोल एवं डीजल पर पंजाब की तर्ज पर वैट में कटौती किए जाने की मांग कर रहे हैं।

पंजाब में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट कम कर दिया है, जिसके काररण राज्य में पेट्रोल 10 रुपए लीटर और डीजल पांच रुपए लीटर सस्ता हो गया है।

पेट्रोल पंप मालिक डीलर के कमीशन में बढ़ोतरी किए जाने की भी मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह 2017 के बाद से बढ़ाया नहीं गया है, जबकि उनका खर्च लगभग दोगुना हो गया है।

वे ईंधन पर उत्पाद शुल्क में कमी के कारण उनके मौजूदा भंडार पर हुए नुकसान के लिए सरकार से मुआवजे की भी मांग कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Petrol pump owners in Haryana go on strike for 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे