भतीजी के घर बेटी पैदा होने पर बैतूल में पेट्रोल पंप मालिक ने 10 प्रतिशत तक ज्यादा पेट्रोल दिया

By भाषा | Updated: October 15, 2021 21:36 IST2021-10-15T21:36:52+5:302021-10-15T21:36:52+5:30

Petrol pump owner in Betul gave up to 10 percent more petrol when daughter was born at niece's house | भतीजी के घर बेटी पैदा होने पर बैतूल में पेट्रोल पंप मालिक ने 10 प्रतिशत तक ज्यादा पेट्रोल दिया

भतीजी के घर बेटी पैदा होने पर बैतूल में पेट्रोल पंप मालिक ने 10 प्रतिशत तक ज्यादा पेट्रोल दिया

बैतूल (मप्र), 15 अक्टूबर मध्यप्रदेश के बैतूल के एक पेट्रोल पंप संचालक ने मूक-बधिर भतीजी के घर बेटी पैदा होने पर 13 से 15 अक्टूबर के बीच उपभोक्ताओं को पांच से 10 प्रतिशत ज्यादा पेट्रोल दिया । पंप मालिक ने इसकी जानकारी दी।

पेट्रोल पंप संचालक राजेन्द्र सेनानी ने शुक्रवार को बताया, ‘‘अपनी मूक-बधिर भतीजी शिखा के घर बेटी आने पर खुशी को दोगुनी करने के लिए मैंने अपनी इटारसी रोड स्थित डीसी सर्विस पेट्रोल पंप से तीन दिन 13, 14 और 15 अक्टूबर को सुबह 9 से 11 बजे तक और शाम में 5 से 7 बजे तक अतिरिक्त पेट्रोल उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराने का ऐलान किया था।

उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को 100 रूपए के पेट्रोल पर 5 प्रतिशत और 200 से 500 रूपए के पेट्रोल पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त पेट्रोल दिया गया।

सैनानी ने बताया कि मैंने इसकी सूचना पेट्रोल पंप पर चस्पा भी कर दी थी।

इस विशेष ऑफर का लाभ लेने के लिए ऑफर के समय पर इस पेट्रोल पंप पर लोगों की कतार देखी गई और लोग सैनानी के इस अनुकरणीय प्रयास की मुक्त कंठ से प्रशंसा भी कर रहे थे।

बैतूल जिले के गंज इलाके के रहने वाले सैनानी ने बताया कि मेरे दिवंगत बड़े भाई गोपालदास सैनानी की पुत्री शिखा जन्म से ही मूक-बधिर है। संयोगवश कई वर्ष पहले गोपालदास का बीमारी के बाद निधन हो गया था, तब से मैंने ही शिखा की परवरिश की। इतना ही नहीं मूक-बधिर होने के बावजूद उसका रिश्ता तय करवाकर धूमधाम से शादी करवाई। झाबुआ में ब्याही गयी शिखा का पति भी मूक-बधिर है जो वर्तमान में भोपाल में नौकरी करता है।

उन्होंने कहा कि मूक-बधिर होने के कारण मैंने संकल्प लिया था कि शिखा के यहां नया मेहमान आने पर मैं इसे यादगार लम्हे के रूप में स्थापित करूंगा। नवरात्रि के दौरान नौ अक्टूबर को शिखा के यहां एक नवजात कन्या की किलकारी गूंजी तो पूरे परिवार में जश्न का माहौल था।

सैनानी ने बताया, ‘‘खुशी के इस क्षण में पूरे परिवार ने मिठाईयां भी बांटी और अगले दिन नवजात के माता-पिता मूक-बधिर होने की वजह से इसका नाम भी ध्वनि रख दिया। इसकी भी मुक्त कंठ से प्रशंसा की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Petrol pump owner in Betul gave up to 10 percent more petrol when daughter was born at niece's house

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे