पेट्रोल पंप कर्मचारी की गोली मार कर हत्या
By भाषा | Updated: July 20, 2021 13:06 IST2021-07-20T13:06:29+5:302021-07-20T13:06:29+5:30

पेट्रोल पंप कर्मचारी की गोली मार कर हत्या
शाहजहांपुर 20 जुलाई शाहजहांपुर जिले में एक पेट्रोल पंप पर मंगलवार को मोटरसाइकिल में पेट्रोल डलवाने के बाद तीन अज्ञात लोगों ने पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी । पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजीव वाजपेयी ने बताया कि आज सुबह थाना खूटार अंतर्गत मुराद पूर गांव में स्थित पेट्रोल पंप पर मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात लोग आए और उन्होंने अपनी बाइक में पेट्रोल डलवाया। उन्होंने बताया कि इसके बाद आरोपियों ने कर्मी अजय कुमार (25) को गोली मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।
वाजपेयी ने बताया कि मामले में पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखकर हत्यारों की पहचान की कोशिश की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि हत्यारों को शीघ्र ही गिरफ़्तार कर लिया जाएगा। अजय के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।