इस साल 69 बार बढ़े हैं पेट्रोल-डीजल के दाम : अधीर

By भाषा | Updated: July 10, 2021 17:20 IST2021-07-10T17:20:49+5:302021-07-10T17:20:49+5:30

Petrol-diesel prices have increased 69 times this year: Impatient | इस साल 69 बार बढ़े हैं पेट्रोल-डीजल के दाम : अधीर

इस साल 69 बार बढ़े हैं पेट्रोल-डीजल के दाम : अधीर

बहरमपुर (पश्चिम बंगाल), 10 जुलाई लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने शनिवार को दावा किया कि इस साल एक जनवरी से पेट्रोल और डीजल के दाम 69 बार बढ़ाये गये हैं।

पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी ने राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार से अनुरोध किया कि वह छत्तीसगढ़ सरकार की तरह पेट्रोल-डीजल की कीमतों से मूल्य वर्द्धित कर (वैट) को हटा दे।

उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली में बैठी नरेंद्र मोदी सरकार ने लोगों की परेशानियों को सोचे बिना एक जनवरी से 69 बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाये हैं।’’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा सरकार आम आदमी की हालत पर कोई चिंता नहीं जता रही। हम केंद्र से अनुरोध करते हैं कि पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए दामों को वापस ले।’’

बंगाल विधानसभा में लोक लेखा समिति (पीएसी) अध्यक्ष के चुनाव को लेकर पूछे गये एक प्रश्न पर चौधरी ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा दोनों जगह पर मुख्य विपक्षी दल के सदस्य को पीएसी अध्यक्ष बनाया जाता है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं तीन बार पीएसी का अध्यक्ष रहा हूं। हमारी नेता सोनिया गांधी ने मेरे नाम की सिफारिश की थी। हालांकि, अंतिम निर्णय लोकसभा अध्यक्ष या विधानसभा अध्यक्ष करते हैं। पीएसी अध्यक्ष का निर्वाचन उनका विशेषाधिकार है।’’

हालांकि, चौधरी ने बंगाल में तृणमूल कांग्रेस नेता और आधिकारिक रूप से भाजपा विधायक मुकुल रॉय के पीएसी प्रमुख चुने जाने के मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Petrol-diesel prices have increased 69 times this year: Impatient

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे