पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर लगी आग, मुंबई में 100 के पार पहुंचा पेट्रोल, डीजल भी 92 रुपए प्रति लीटर बिक रहा 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 29, 2021 15:49 IST2021-05-29T13:58:40+5:302021-05-29T15:49:18+5:30

देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि थमने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा होने के बाद देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत ने 100 रुपए प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर लिया।

Petrol diesel prices at record high petrol crosses 100 rs mark in mumbai | पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर लगी आग, मुंबई में 100 के पार पहुंचा पेट्रोल, डीजल भी 92 रुपए प्रति लीटर बिक रहा 

फाइल फोटो

Highlightsपेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा जारी मई में अब तक 16 बार बढ़ चुके हैं दाम मुंबई में 100 रुपये के पार बिक रहा है पेट्रोल

देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि थमने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा होने के बाद देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत ने 100 रुपए प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर लिया। वहीं डीजल के दाम 92 रुपये के पार पहुंच गए हैं। 

मुंबई में पेट्रोल की कीमत में 25 पैसे और डीजल मेंं   30 रुपए प्रति की बढोतरी की गई है। जिसके बाद पेट्रोल की कीमत 100.19 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत बढ़कर 92.17 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई हैं। वहीं कोलकाता में पेट्रोल 93.97 और डीजल 87.74 रुपए प्रति लीटर बिका। 

दिल्ली में ये है हाल 

दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में शनिवार को 26 पैसे की बढ़ोतरी की गई। वहीं डीजल के दाम 28 पैसे प्रति लीटर तक बढ़े हैं। इसके बाद राजधानी में पेट्रोल 93.94 रुपए प्रति लीटर और डीजल 84.89 रुपए तक पहुंच चुका है। 

मई में 16 बार बढ़े दाम

मई के महीने में पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है। मई के महीने में अब तक 16 बार दाम बढ़ाए जा चुके हैं, लेकिन एक बार भी बार दामों में कमी नहीं आई है। हालांकि अप्रैल में पेट्रोल-डीजल के दाम कुछ कम हुए थे, लेकिन चार मई के बाद से इसमें फिर से तेजी देखी गई। 

पेट्रोल में 3.59 रुपए प्रति लीटर का इजाफा

इस महीने में पेट्रोल 3.59 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो गया है। वहीं डीजल भी पेट्रोल से होड़ ले रहा है। इस महीने डीजल के दाम 4.13 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ चुके हैं। 

रोजाना तय होती है कीमतें

गौरतलब है कि देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें रोजाना तय की जाती है। जिसके बाद देश भर के पेट्रोल पंप पर सुबह छह बजे से नई कीमतों को लागू किया जाता है। 

Web Title: Petrol diesel prices at record high petrol crosses 100 rs mark in mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे