पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार एक हफ्ते से गिरावट जारी, जानें आपके शहर में 24 अक्टूबर का रेट

By आदित्य द्विवेदी | Updated: October 24, 2018 08:59 IST2018-10-24T07:57:12+5:302018-10-24T08:59:53+5:30

Petrol & Diesel today's (24 October)Price Updates in Hindi:पिछले सात दिनों से रोजाना पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की जा रही है। जानें बुधवार (24 अक्टूबर) को आपके शहर में पेट्रोल और डीजल का रेट...

Petrol Diesel price today, latest price updates 24 October rates | पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार एक हफ्ते से गिरावट जारी, जानें आपके शहर में 24 अक्टूबर का रेट

आज का पेट्रोल, डीजल प्राइस अपडेट| Petrol & Diesel today's (24 October)Price Updates in Hindi| आज का पेट्रोल, डीजल भाव

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार एक हफ्ते से कटौती देखने को मिल रही है। बुधवार (24 अक्टूबर) को भी पेट्रोल की कीमतों में करीब 9 पैसे की गिरावट हुई। बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल 81.25 रुपये प्रति लीटर और डीजल 74.85 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 86.73 और डीजल 78.46 रुपये प्रति लीटर है। ये कीमतें सुबह 6 बजे लागू होती हैं।

इसी प्रकार मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार छठे दिन गिरावट देखने को मिली। मंगलवार (23 अक्टूबर) को दिल्ली मे पेट्रोल 81.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल 74.85 रुपये प्रति लीटर रहा। दिल्ली में पेट्रोल में 0.10 पैसे और डीजल में 0.07 पैसे की गिरावट दर्ज की गई है।

भारत के सभी छोटे से छोटे शहर का रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें।


माना जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले दिनों कच्चे तेल के दाम में आई गिरावट के बाद भारतीय तेल विपणन कंपनियों द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की जा रही है। केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी जिसके बाद कर्इ राज्यों ने वैट में कटौती की गई थी। इसका असर यह हुआ कि देशभर में पेट्रोल और डीजल 2.50 रु. से 5 रु. तक सस्ता हुआ था।

English summary :
Petrol & Diesel today's (24 October)Price Updates in Hindi: Prices of petrol and diesel are continuously down by one week. On Wednesday (October 24th), petrol prices also declined about 9 paisa. On Wednesday, petrol is at Rs 81.25 per liter and diesel at Rs 74.85 per liter in Delhi. Petrol in Mumbai is 86.73 and diesel is 78.46 rupees per liter. These prices apply at 6 o'clock in the morning.


Web Title: Petrol Diesel price today, latest price updates 24 October rates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे