झारखंडः 25 रुपये सस्ता होगा पेट्रोल और डीजल, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया ऐलान, लेकिन ये शर्त लागू!

By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 29, 2021 18:30 IST2021-12-29T16:06:51+5:302021-12-29T18:30:51+5:30

सीएम हेमंत सोरेन ने बुधवार को कहा कि झारखंड राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 25 रुपये की कटौती की जाएगी।

petrol diesel price concession Rs 25 per litre implemented 26th January 2022 Hemant Soren Jharkhand decided motorcycles and scooter riders | झारखंडः 25 रुपये सस्ता होगा पेट्रोल और डीजल, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया ऐलान, लेकिन ये शर्त लागू!

झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन लगातर सरकार से वैट कम करने की मांग कर रहे थे।

Highlights26 जनवरी 2022 से लागू किया जाएगा।राज्य में केवल दोपहिया वाहन चलाने वाले ही उठा सकते हैं।लाभ बीपीएल धारकों को मिलेगा। 

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड सरकार ने मोटरसाइकिल और स्कूटर सवारों को पेट्रोल 25 रुपये प्रति लीटर की रियायत देने का फैसला किया है। इसे 26 जनवरी 2022 से लागू किया जाएगा।

हालांकि, पेट्रोल की बढ़ती कीमतों में इस राहत का लाभ राज्य में केवल दोपहिया वाहन चलाने वाले ही उठा सकते हैं। इसका लाभ बीपीएल धारकों को मिलेगा। झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन लगातर सरकार से वैट कम करने की मांग कर रहे थे।

सीएम ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के मूल्य में लगातार इजाफा हो रहा है, इससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोग सबसे अधिक प्रभावित हैं। इसलिए सरकार ने राज्य स्तर से दुपहिया वाहन के लिए पेट्रोल पर प्रति लीटर ₹25 की राहत देगी, इसका लाभ 26 जनवरी 2022 से मिलना शुरू होगा।

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि पेट्रोल-डीजल का दाम आसमान छू रहा है। इसका सबसे अधिक असर गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों को हुआ है। उन्होंने कहा कि एक गरीब व्यक्ति घर में बाइक रखते हुए भी पेट्रोल के पैसे नहीं रहने के कारण अपनी बाइक नहीं चला पा रहे थे, लेकिन अब राज्य सरकार इन गरीबों की परेशानी को काफी हद तक कम करने में जुटी है।

एक गरीब परिवार को हर महीने 10 लीटर पेट्रोल लेने में छूट मिलेगी। इस तरह से 250 रुपये प्रति माह प्रति गरीब परिवार के बैंक खाते में राशि ट्रांसफर की जायेगी। उल्लेखनीय है कि लंबे समय से राज्‍य में पेट्रोल पर टैक्‍स कम करने की मांग की जा रही थी। हेमंत सोरेने की इस घोषणा से लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने तालियों से इस घोषणा का स्‍वागत किया।

Web Title: petrol diesel price concession Rs 25 per litre implemented 26th January 2022 Hemant Soren Jharkhand decided motorcycles and scooter riders

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे