Petrol Diesel Price: पेट्रोल आज भी हुआ महंगा, जानिए आपके शहर में 27 नवंबर के पेट्रोल व डीजल का रेट
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 27, 2019 07:45 IST2019-11-27T07:44:09+5:302019-11-27T07:45:02+5:30
मुंबई में 80.42 रुपये और कोलकाता में 77.44 रुपये प्रति लीटर की दर से पेट्रोल आज बिक रहा है।

मुंबई में 68.89 रुपये/लीटर, कोलकाता में 68.09 रुपये/लीटर मिल रहा है।
petrol diesel price 27th november 2019 today: पेट्रोल की कीमत में आज भी बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में पेट्रोल 10 पैसे महंगा होने के बाद 74.76 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल के दाम आज 77.72 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में 80.42 रुपये और कोलकाता में 77.44 रुपये प्रति लीटर की दर से पेट्रोल आज बिक रहा है।
दिल्ली में आज डीजल 65.74 रुपये/लीटर, मुंबई में 68.89 रुपये/लीटर, कोलकाता में 68.09 रुपये/लीटर और चेन्नई में 69.42 रुपये/लीटर की कीमत पर मिल रहा है।
अन्य शहरों में पेट्रोल की कीमत (27 नंवबर, 2019)
आगरा- 75.92 रुपये/लीटर
अहमदाबाद- 71.99 रुपये/लीटर
इलाहाबाद- 76.13 रुपये/लीटर
औरंगाबाद- 80.72 रुपये/लीटर
बेंगलुरु- 77.32 रुपये/लीटर
भोपाल- 83.03 रुपये/लीटर
भुवनेश्वर- 73.91 रुपये/लीटर
अन्य शहरों में डीजल की कीमत (27 नंवबर, 2019)
आगरा- 65.07 रुपये/लीटर
अहमदाबाद- 68.75 रुपये/लीटर
इलाहाबाद- 65.95 रुपये/लीटर
औरंगाबाद- 72.13 रुपये/लीटर
बेंगलुरु- 67.91 रुपये/लीटर
भोपाल- 71.89 रुपये/लीटर
भुवनेश्वर- 70.49 रुपये/लीटर
चंडीगढ़- 62.57 रुपये/लीटर
बता दें कि भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों की रोजाना समीक्षा होती है। पेट्रोलियम कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे नई कीमत जारी करती हैं। इसका उद्देश्य वैश्विक स्तर पर तेल की कीमतों में होने वाले बदलाव का फायदा उपभोक्ताओं और डीलर्स तक पहुंचाना है।