पेट्रोल-डीजल के रेट में आज फिर मामूली बढ़ोतरी हुई है। देश की राजधानी दिल्ली में रविवार (25 अगस्त) को पेट्रोल का दाम 71.99 रुपये प्रति लीटर है। जबकि डीजल के 65.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 77.62 रुपये प्रति लीटर और डीजल 68.39 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। कोलकत्ता में आज पेट्रोल का रेट 74.66 रुपये और डीजल 67.61 प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल 74.74 रुपये और डीजल 68.92 प्रति लीटर है।
इससे पहले शनिवार को दिल्ली में को पेट्रोल का दाम 71.92 रुपये प्रति लीटर बिका। जबकि डीजल के 65.17 रुपये प्रति लीटर बिका। उधर, मुंबई में पेट्रोल 77.55 रुपये प्रति लीटर और डीजल 68.28 रुपये प्रति लीटर बिका।
उत्तर प्रदेश सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर सोमवार आधी रात से मूल्य संवर्धित कर (वैट) बढ़ाने का फैसला किया है जिससे इनकी कीमत में क्रमश: ढाई रुपये और एक रुपये का इजाफा हो गया है। एक आधिकारिक आदेश के मुताबिक पेट्रोल पर वैट में 26.8 फीसद या 16.74 रुपये प्रति लीटर (जो भी ज्यादा हो) की बढ़ोतरी की गई है जबकि डीजल के दाम में 17.48 फीसद या नौ रुपये 41 पैसे (जो भी ज्यादा हो) का इजाफा किया गया है।
भारत के अन्य शहरों में आज पेट्रोल-डीजल का रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें।
बता दें कि भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों की रोजाना समीक्षा होती है। पेट्रोलियम कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे नई कीमत जारी करती हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमत में एक्साइज ड्यूटी, वैट और डीजल कमीशन निहित होता है।