पुडुचेरी, चार नवंबर पुडुचेरी में एआईएनआरसी- नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार ने बृहस्पतिवार को पेट्रोल और डीजल पर वैट में सात रुपये प्रति लीटर की कटौती की जो तत्काल प्रभाव से लागू हो गया।
मुख्यमंत्री एन रंगास्वामी ने कहा कि केंद्र सरकार के तरफ से पेट्रोल की कीमत में पांच रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती करने के साथ ही पुडुचेरी सरकार ने पेट्रोलियम उत्पादों पर सात रुपये प्रति लीटर की कटौती करने का निर्णय लिया है।
रंगस्वामी ने उम्मीद जताई कि इससे सार्वजनिक क्षेत्र, किसानों, उद्योगपतियों और परिवहन क्षेत्र को लाभ मिलेगा। उप राज्यपाल तमिलिसाई सुंदररजन ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वैट कम करने संबंधी फाइल को मंजूरी दे दी गई है और घटी हुई दरें तत्काल प्रभाव से लागू होंगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।