Petrol and Diesel Price: आज भी पेट्रोल और डीजल की कीमत में गिरावट, जानिए आपके शहर में 3 फरवरी के रेट्स
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 3, 2020 07:17 IST2020-02-03T07:17:13+5:302020-02-03T07:17:13+5:30
डीजल की बात करें तो आज दिल्ली में डीजल 66.14 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। मुंबई में डीजल 69.36 रुपये और कोलकाता में 68.54 रुपये प्रति लीटर है। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में आज डीजल 69.89 रुपये प्रति लीटर है।

सोमवार को पेट्रोल की कीमत में आई समान्य गिरावट
पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल के दामों लगातार गिरावट देखी जा रही है। सोमवार (3 फरवरी) को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 9 पैसे घटकर 73.10 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल 78.75 रुपये और कोलकाता में 75.77 रुपये प्रति लीटर है। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में पेट्रोल 75.95 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
वहीं, डीजल की बात करें तो आज दिल्ली में डीजल 66.14 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। मुंबई में डीजल 69.36 रुपये और कोलकाता में 68.54 रुपये प्रति लीटर है। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में आज डीजल 69.89 रुपये प्रति लीटर है।
अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत (3 फरवरी, 2020)
आगरा- 74.56 रुपये/लीटर
अहमदाबाद- 70.52 रुपये/लीटर
इलाहाबाद- 74.81 रुपये/लीटर
औरंगाबाद- 79.78 रुपये/लीटर
बेंगलुरु- 75.58 रुपये/लीटर
भोपाल- 81.25 रुपये/लीटर
भुवनेश्वर- 72.13 रुपये/लीटर
चंडीगढ़- 69.11 रुपये/लीटर
अन्य प्रमुख शहरों में डीजल की कीमत (3 फरवरी, 2020)
आगरा- 66.15 रुपये/लीटर
अहमदाबाद- 69.23 रुपये/लीटर
इलाहाबाद- 66.49 रुपये/लीटर
औरंगाबाद- 70.40 रुपये/लीटर
बेंगलुरु- 68.40 रुपये/लीटर
भोपाल- 72.38 रुपये/लीटर
भुवनेश्वर- 70.97 रुपये/लीटर
चंडीगढ़- 62.99 रुपये/लीटर