कोविड-19 के कारण 12 वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने के लिए उच्चतम न्यायालय में याचिका

By भाषा | Updated: May 14, 2021 21:30 IST2021-05-14T21:30:54+5:302021-05-14T21:30:54+5:30

Petition to Supreme Court for cancellation of 12th board examination due to Kovid-19 | कोविड-19 के कारण 12 वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने के लिए उच्चतम न्यायालय में याचिका

कोविड-19 के कारण 12 वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने के लिए उच्चतम न्यायालय में याचिका

नयी दिल्ली, 14 मई उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दाखिल कर कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर 12 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द करने के लिए केंद्र को निर्देश देने का अनुरोध किया गया है।

एक वकील द्वारा दाखिल याचिका में कहा गया है कि निर्धारित समय सीमा के भीतर कक्षा 12 वीं के लिए ‘वस्तुनिष्ठ पद्धति’ पर आधारित नतीजों की घोषणा होनी चाहिए।

याचिका में कहा गया है, ‘‘कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के कराण 12 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा संभव नहीं है। महामारी के कारण ऑनलाइन या प्रत्यक्ष तरीके से परीक्षा कराना भी संभव नहीं है। नतीजे की घोषणा में देरी से विदेशी विश्वविद्यालयों में दाखिला लेने के इच्छुक छात्रों को नुकसान होगा।’’

वकील ममता शर्मा द्वारा दाखिल याचिका में केंद्र, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) और ‘काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन’ को पक्ष बनाया गया है।

बहरहाल, महामारी के कारण छात्रों और अभिभावकों के एक धड़े द्वारा परीक्षा को रद्द करने की मांग के बीच सीबीएसई ने शुक्रवार को कहा कि 12 वीं की बोर्ड परीक्षा के संबंध में उसने अब तक कोई फैसला नहीं किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Petition to Supreme Court for cancellation of 12th board examination due to Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे