भाजपा-राजग के तीन उम्मीदवारों की, नामांकन रद्द होने के विरुद्ध दायर याचिका खारिज

By भाषा | Updated: March 22, 2021 16:16 IST2021-03-22T16:16:37+5:302021-03-22T16:16:37+5:30

Petition filed against cancellation of nomination of three BJP-NDA candidates dismissed | भाजपा-राजग के तीन उम्मीदवारों की, नामांकन रद्द होने के विरुद्ध दायर याचिका खारिज

भाजपा-राजग के तीन उम्मीदवारों की, नामांकन रद्द होने के विरुद्ध दायर याचिका खारिज

कोच्चि, 22 मार्च केरल उच्च न्यायालय ने सोमवार को भाजपा-राजग के तीन उम्मीदवारों की उन याचिकाओं को खारिज कर दिया जो विधानसभा चुनाव में उनके नामांकन को रद्द किए जाने चुनौती देने के लिए दायर की गई थीं।

न्यायमूर्ति एन नागरेश ने निर्वाचन आयोग के मत को स्वीकार किया कि एक बार चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद अदालत हस्तक्षेप नहीं कर सकती।

भाजपा के एन हरिदास और निवेदिता सुब्रमण्यम तथा सहयोगी दल अन्नाद्रमुक की उम्मीदवार आर एम धनलक्ष्मी ने अपना नामांकन रद्द होने के बाद रविवार को अदालत का दरवाजा खटखटाया था।

उनके नामांकन पत्र अधूरे होने के कारण , नामांकन रद्द कर दिया गया था।

हरिदास ने थालासेरी (कन्नूर) और निवेदिता ने गुरुवयूर (त्रिशूर) से पर्चा दाखिल किया था और अन्नाद्रमुक की धनलक्ष्मी ने इडुक्की जिले के देवीकुलम से नामांकन भरा था। इन सीटों पर छह अप्रैल को मतदान होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Petition filed against cancellation of nomination of three BJP-NDA candidates dismissed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे