व्यक्ति का शव कार में मिला, पुलिस को आत्महत्या का संदेह

By भाषा | Updated: November 11, 2020 21:59 IST2020-11-11T21:59:50+5:302020-11-11T21:59:50+5:30

Person's body found in car, police suspects suicide | व्यक्ति का शव कार में मिला, पुलिस को आत्महत्या का संदेह

व्यक्ति का शव कार में मिला, पुलिस को आत्महत्या का संदेह

नयी दिल्ली, 11 नवम्बर दक्षिण पश्चिम दिल्ली के छावला में 32 वर्ष के एक व्यक्ति का शव बुधवार को उसकी कार में मिला। उसके सिर पर गोली लगी है। इस मामले में पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जतायी है।

पुलिस ने बताया कि व्यक्ति की पहचान रवींद्र के तौर पर हुई है जो कि दक्षिण पश्चिम दिल्ली के उजवा गांव का रहने वाला था।

पुलिस उपायुक्त (द्वारका) संतोष कुमार मीणा ने बताया कि व्यक्ति का शव उसकी कार में पड़ा मिला और उसके पास एक देशी पिस्तौल भी मिली है। साथ ही वाहन से गोली का एक खोखा भी मिला है। उन्होंने बताया कि कार के दरवाजे अंदर से बंद थे।

उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या एक मामला प्रतीत होता है लेकिन मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

उन्होंने कहा कि मृत्यु का असली कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम बृहस्पतिवार को किया जाएगा।

पुलिस ने बताया कि व्यक्ति के परिवार में उसकी पत्नी और दो बच्चे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Person's body found in car, police suspects suicide

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे