रिश्तेदारों को उपहार के रूप में देने के लिए व्यक्ति ने चुराई मोटरसाइकिल

By भाषा | Updated: November 18, 2020 15:03 IST2020-11-18T15:03:52+5:302020-11-18T15:03:52+5:30

Person stole motorcycle to give to relatives as gift | रिश्तेदारों को उपहार के रूप में देने के लिए व्यक्ति ने चुराई मोटरसाइकिल

रिश्तेदारों को उपहार के रूप में देने के लिए व्यक्ति ने चुराई मोटरसाइकिल

नयी दिल्ली, 18 नवंबर दिल्ली के सेवा नगर से मोटरसाइकिल चुराने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जो इसे दीपावली के उपहार के रूप में बिहार में अपने रिश्तेदारों को भेजना चाहता था।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि आरोपी की पहचान बिहार के सीतामढ़ी जिला निवासी 25 वर्षीय शिवशंकर के रूप में हुई है। वह यहां कोटला मुबारकपुर में एक ढाबे पर काम करता था।

उन्होंने बताया कि शनिवार को केएम पुर थाने में सेवा नगर से मोटरसाइकिल चोरी होने की सूचना मिली। सीसीटीवी फुटेज में मोटरसाइकिल के पास एक व्यक्ति टहलता नजर आया। कुछ समय बाद वह बाइक को चुराकर ले गया।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिणी) अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि सोमवार को सूचना मिलने पर पुलिस ने सेवा नगर नाले के पास जाल बिछाया और आरोपी को तब पकड़ लिया गया जब वह चुराई गई मोटरसाइकिल के साथ वहां पहुंचा।

अधिकारी ने कहा कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मोटरसाइकिल को दीपावली के उपहार के रूप में बिहार में अपने रिश्तेदारों को भेजना चाहता था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Person stole motorcycle to give to relatives as gift

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे