सीलमपुर में व्यक्ति पर चली गोली, तीन को पुलिस ने पकड़ा

By भाषा | Updated: April 1, 2021 13:59 IST2021-04-01T13:59:58+5:302021-04-01T13:59:58+5:30

Person shot in Seelampur, police arrested three | सीलमपुर में व्यक्ति पर चली गोली, तीन को पुलिस ने पकड़ा

सीलमपुर में व्यक्ति पर चली गोली, तीन को पुलिस ने पकड़ा

नयी दिल्ली, एक अप्रैल उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में पुरानी दुश्मनी को लेकर एक व्यक्ति को गोली मारने की घटना में तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पीड़ित कल्लू को बुधवार रात अस्पताल में भर्ती कराया गया। उस पर शावेज और साहिल ने गोली चलाई थी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने शावेज और साहिल तथा अमन नाम के व्यक्ति को पकड़ा है।

अधिकारी ने बताया कि ऐसा पाया गया कि शावेज पहले भी हत्या के एक मामले में शामिल रहा है। इनके पास से एक देसी पिस्तौल और एक अर्ध-स्वचालित पिस्तौल बरामद हुआ।

वहीं यह भी जानकारी मिली की शावेज और कल्लू के बीच पुराना विवाद भी था और दोनों का ही आपराधिक इतिहास रहा है। आगे की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Person shot in Seelampur, police arrested three

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे